हत्या के बाद कई घंटों तक जॉनी डेप-अंबर हर्ड केस की सुनवाई सुनता रहा था आफताब

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ एक के बाद बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिस तरह से आफताबद ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव के 35 टुकड़े किए वह उसकी बर्बर मानसिकता को दर्शाता है। अब आफताब को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद कई घंटे तक जॉनी डेप और अंबर हर्ड की सुनवाई को सुना था। आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में यह बात सामने आई है कि आफताब ने तकरीबन 100 घंटे तक इस पूरे मामले की कार्रवाई को लाइव सुना था।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब बहुत ही करीब से इस पूरे मामले की सुनवाई को देख रहा था। किस तरह से जॉनी डेप ने कथित तौर पर घरेलू हिंसा की, किस तरह से दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया, उस पूरी कार्रवाई को उसने सुना था। यही नहीं आफताब अक्सर मानहानि के मामले की सुनवाई को सुना करता था। पुलिस को संदेह है कि शायद आफताब ने खुद को कैसे बचाया जाए इसके लिए यह सुनवाई को सुनता था। पूछताछ के दौरान कैसे जांच अधिकारी को गुमराह करना है, इसकी तरकीब आफताब इस ट्रायल को सुनकर करने की कोशिश कर रहा था।
बता दें कि आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रैंड को मारने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। इसके बाद उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और शव को कई दिनों तक फ्रिज में रखा और बाद में एक-एक करके उसे फेकता रहा। आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े को मेहरौली के जंगल में फेंका था। आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट हुआ था, इस दौरान उसने कहा था कि मैंने गुस्से में श्रद्धा की हत्या कर दी।
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है। श्रद्धा के शव के टुकड़ों को तलाशना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। अभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर का कंकाल नहीं मिल सका है। गौर करने वाली बात है कि आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में इस हिरासत को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था। कोर्ट ने 26 नवंबर को आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।