दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विधानसभा में AAP ने दिया डेमो, कैसे हुई ईवीएम में गड़बड़

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पेशे से इंजीनियर और फिलहाल ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम जैसी मशीन पर डेमो देकर दिखाया।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव और दिल्ली के नगर निगम चुनाव (MCD) के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया ताकि ईवीएम से हो रही छेड़छाड़ को साबित किया जा सके।

अलका लांबा ने उठाया मुद्दा

अलका लांबा ने उठाया मुद्दा

आप विधायक अलका लांबा ने विधानसभा में ईवीएम का मुद्दा उठाया। लांबा ने कहा कि चुनाव से जब उन्होंने सवाल किया तो उन्हें जवाब मिला कि एमसीडी चुनाव में उनकी जिम्मेदारी नहीं थी।

लांबा ने सवाल किया कि आखिर एमसीडी में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। साथ ही जनरेशन 3 की मशीनों की उपलब्धता होने के बाद भी जनरेशन 1 की मशीनें क्यों बूथों पर प्रयोग में लगाई गईं?

तब शुरु हुआ डेमो

तब शुरु हुआ डेमो

इसके बाद विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो देना शुरु किया। सौरभ ने ईवीएम जैसी एक मशीन पर वोट देकर गड़बड़ी का खुलासा करना शुरु किया। सौरभ ने सदन में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को बतौर डेमो वोट दिया। उन्होंने सभी को 2-2 वोट दिए।

होता है खुफिया कोड

होता है खुफिया कोड

इसके बाद सौरभ ने बताया कि ईवीएम में अलग-अलग कोड के जरिए वोटिंग के वक्त ही ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन को कोई भी सामान्य वोटर, वोट देने के दौरान ही छेड़छाड़ कर सकता है। ईवीएम जैसी जिस मशीन पर सौरभ डेमो दे रहे थे उसमें आप का सीक्रेट कोड था 123412, बसपा का सीक्रेट कोड 123413, भाजपा का सीक्रेट कोड 123414, कांग्रेस का सीक्रेट कोड 123415 और सपा का सीक्रेड कोड था 123416।

और आया ये रिजल्ट

और आया ये रिजल्ट

डेमो के दौरान सौरभ ने बताया कि कैसे कोई सामान्य वोटर, अपने मनचाहे वो वोट देता है और अगर वो कोड जो उसे पता है और उसी दौरान वो दबा दे तो उसके बाद सारे वोट उसी पार्टी को जाने लगते हैं। पूरे डेमो के दौरान सौरभ ने सौरभ ने आप को 10 वोट, बसपा को 2, भाजपा को 3, कांग्रेस को 2 और सपा को 2 वोट दिए थे. लेकिन जब ईवीएम का रिजल्ट आया तो आप को 2, बसपा को 2, भाजपा को 11, कांग्रेस को 2 और सपा को 2 वोट मिले थे।

हमें 3 घंटे दे दो, हर बूथ जीत लेंगे

हमें 3 घंटे दे दो, हर बूथ जीत लेंगे

इसके बाद सौरभ ने कहा कि अगर उन्हें 3 घंटे दे दिए जाएं तो वो पूरे गुजरात की ईवीएमों में टेंपरिंग कर, भाजपा को एक भी बूथ नहीं जीतने देंगे। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम मशीन में मदरबोर्ड बदलने की देरी होती है और फिर सब कुछ वैसा ही होता है जैसा कोई दल चाहता है। मदरबोर्ड बदलने के लिए सिर्फ 90 सेकेंड की जरूरत होती है।

हमारी डिग्री है असली

हमारी डिग्री है असली

इस दौरान सौरभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और कहा हमारे पास असली डिग्री है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जिसे हैक नहीं किया जा सकता।

सौरभ ने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ी थी और आज इन्ही से लड़ने के लिए वापस इंजीनियरिंग का काम किया। डेमो के बाद पूरे सदन ने मेज थपथपा कर सौरभ की हौसलाआफजाई की।

जब बाहर किए गए विजेंद्र गुप्ता

जब बाहर किए गए विजेंद्र गुप्ता

हालांकि इन सबसे पहले कार्यवाही शुरु होने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी से विधायक और नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कथित जमीन घोटाले का मामला उठाया लेकिन स्पीकर रामनिवास गोयल ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया तो स्पीकर ने मार्शल बुला कर उन्हें बाहर करा दिया।

{promotion-urls}

Comments
English summary
aam aadmi party mla saurabh bhardwaj shows demo of evm tampering in delhi assembly session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X