छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM Bhupesh की भेंट मुलाकात में, भावुक हुए अनंदराम, कहा, "तै बने हस सरकार गरीब के रक्षा करत हस"

Google Oneindia News

Rajnandgaon विधानसभा के ग्राम सुकुल दैहान में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनचौपाल लगाई। इस जनचौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 के बाद कोरोना महामारी के कारण मैं आपके बीच नहीं आ पाया, इसलिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की, ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है उसका पता लगाया जा सके। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर कई विकास कार्यों की घोषणा की।

BHENT MULAKAT

गोधन न्याय योजना ने बदली महिलाओं की जिंदगी
मुख्यमंत्री से बातचीत में सांकरा गौठान की पूर्णिमा निषाद ने बताया कि उनके समूह ने अब तक 9 लाख 93 हजार रूपए से ज्यादा का वर्मी कंपोस्ट बेचा है। एक-एक सदस्य को 40-40 हजार रूपए का फायदा हुआ है। अब मछली पालन का कार्य भी शुरू करने जा रही हैं। शासन की योजनाओं की तारीफ़ करते हुए पूर्णिमा ने कहा कि- योजनाएं बहुत बढ़िया हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा- कितने किसानों कर्जा माफ हुआ। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा 'हां' हमारा कर्ज माफ हुआ है। केशव खूंटे ने बताया उनका एक लाख कर्ज माफी हुआ है। कर्जमाफ़ी से कृषि कार्य के लिए उन्होंने ट्रैक्टर का डाउनपेमेंट किया है।

BHENT MULAKAT

संवेदनशील सीएम ने बढ़ाया मदद का हाथ
भेंट-मुलाकात के दौरान गौरी साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी, उन्होंने बताया कि उसके बेटे की विद्युत दुर्घटना की वजह से हाथ पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरी साहू ने कहा कि बच्चे के इलाज और पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है, उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने बेटे की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात में सोनाली यदु ने बताया कि वह नेशनल वेटलिफ्टर हैं और 59 किलोग्राम वर्ग से खेलती हैं। वे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहायता राशि चाहती हैं। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल मैं ब्रांस मेडल जीत चुकी हैं। सोनाली ने बताया कि उनके पिता का पैर एक्सीडेंट में टूट गया है जिसके लिए भी उन्होंने सहायता राशि मांगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

KISAN

तैं बने हस सरकार, गरीब के रक्षा करत हस: अनंद राम
सुकुलदैहान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को हो रहे लाभ के बारे में पूछा तो एक ग्रामीण अनंदराम ने भावुक होकर इस योजना से हो रहे लाभ के संबंध में बताया। तैं बने हस सरकार, गरीब के रक्षा करत हस। अनंदराम ने बताया कि मेरे पास जमीन नहीं है। एखर बावजूद मोला पैसा मिल गे। मोर खाता में रुपया आए है। बहुत बढ़िया योजना हवय। किसान मन बहुत खुश हवय। मुख्यमंत्री ने इस बुजुर्ग को हो रहे लाभ को सुनकर खुशी जताई। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनांदगांव के कक्षा 11वीं की छात्रा मोनिका ने बताया कि पहले वे जिस स्कूल में पढ़ती थीं, वहां 40 हजार रूपए सालाना फीस थी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक रूपए भी नहीं देना पड़ता। वहां पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण और सुविधाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने दी विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमन्त्री ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुल दैहान और मूसरा में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा, सुकुल दैहान तथा भर्रे गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम सुकुल दैहान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुल दैहान में पुलिस चौकी, ग्राम लिटिया में मंगल भवन के निर्माण, ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सुकुल दैहान में जय स्तंभ के चारो ओर बाउंड्रीवॉल के निर्माण, सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य कराने तथा पेंड्री हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा भी की।

Comments
English summary
bhent mulakat CM Bhupesh, Anand Ram became emotional, said, "The government is protecting the poor"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X