चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चेन्नई में दिल्ली जैसा हादसा, गड्ढा बचाने के चलते स्कूटी से फिसली युवती, ट्रक ने रौंदा, मौत

दिल्ली की ही तरह चेन्नई में एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां महिला टेकी अपने भाई को कोचिंग छोड़ने के लिए जा रही थीं, इसी दौरान सड़क पर गड्ढे के चलते फिसल गई, जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को रौंद दिया।

Google Oneindia News

Accident

देश की राजधानी में जिस तरह से युवकी को कार ने टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी मौत हो गई, उस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि चेन्नई में एक और इसी तरह की घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय युवती जिसका नाम एस शोभना थी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। शोभना जोकि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उसपर ट्रक चढ़ गया, जिसकी वजह से मौके पर ही शोभना की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल की वजह से मारे गये 89 सैनिक, अपनी ही आर्मी पर भड़का रूस, दोनेत्स्क कैसे बना कब्रगाह?इसे भी पढ़ें- मोबाइल की वजह से मारे गये 89 सैनिक, अपनी ही आर्मी पर भड़का रूस, दोनेत्स्क कैसे बना कब्रगाह?

पुलिस ने बताया कि युवती के साथ उसका भाई भी था, उसे भी हादसे में चोट आई है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह हादसा चेन्नई के मदुरावोयल इलाके में मंगलवार की शाम को हुआ है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। वहीं मृत युवती की बात करें तो वह प्राइवेट कंपनी जोहो में काम करती थी। वह अपने भाई को नीट की कोचिंग छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई।

मदुरावोयल इलाके में रोड की बात करें तो यह काफी खराब है, यहां सड़क पर गड्ढों की वजह से युवती फिसल गई और गाड़ी पर अपना नियंत्रण गंवा बैठी। जिसकी वजह से दोनों भाई बहन गाड़ी से नीचे गिर गए। जिसके बाद बालू से भरा ट्रक पीछे से आ रहा था और वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और उसने ट्रक को युवती पर चढ़ा दिया। जिसकी वजह से मौके पर ही शोभना की मौत हो गई। जबकि सौभाग्य से शोभना का भाई बच गया, उसे सिर्फ कुछ चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पूनामल्ली पुलिस ने शोभना के शव को को वहां से हटाया और अटॉप्सी के लिए पोरूर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जोहो कंपनी के सीईओ श्रीधर वेंबू ने इस घटना के बाद ट्विटर पर महिला इंजीनियर के लिए दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, हमारी एक इंजीनियर शोभना की चेन्नई में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह अपने भाई को स्कूल लेकर जा रही थीं। हमारी खराब सड़कों ने एक परिवार और जोहो से एक व्यक्ति को छीन लिया। लोगों ने जब खराब सड़क की शिकायत की तो प्रशासन ने मौके पर कुछ बालू और पत्थर से गड्ढों को एक घंटे के भीतर भर दिया।

Recommended Video

Rishabh Pant Health Update: Pant की जान बचाने वालों ने लौटाए खोए पैसे वापस | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
Chennai Techie slipped from scooty on pathhole road ran over by truck died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X