क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ATM से नहीं निकल रहे हैं 100 रुपए के नोट,ये है बड़ी वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में इंडियन बैंक ने घोषणा की कि वो अपने एटीएम में 2000 रुपए का नोट नही डालेंगे। कुछ और बैंकों के भी ATM से 2000 रुपए के नोट निकलने बंद हो गए। वर्तमान वित्तीय वर्ष में RBI ने 2000 के एक भी नोट नहीं छपवाए। वहीं 2000 रुपए के नोट के बाद अब 100 रुपए के नोट को लेकर बड़ी खबर आई। दरअसल एटीएम से 100 रुपए के नोट निकलने कम हो गए हैं। एटीएम में 100 के नोट की कमी हो रही है। बड़ा सवाल है कि अचानक ऐसे कैसे हो गया।

<strong>Must Know: बदला ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, अप्लाई करने से पहले क्या हैं नए बदलाव</strong>Must Know: बदला ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, अप्लाई करने से पहले क्या हैं नए बदलाव

 क्यों आई 100 रुपए के नोट की कमी

क्यों आई 100 रुपए के नोट की कमी

100 रुपए के नोट दो साइज के हैं। नोटबंदी के बाद 100 रुपए का एक और नया नोट पेश किया गया। ATM में 100 रुपए के नोट को डालने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह की कसेट्स में डाला जाता है। दो तरह के नोटों की वजह से एटीएम ऑपरेट्स को परेशानी हो रही है। ऑपरेट्स की मांग है कि एक तरह के नोट्स की डाले जाए। जानकारी के मुताबिक देश के कुल 2.4 लाख एटीएम में से सिर्प 20-25 प्रतिशत एटीएम में ही 100 रुपए के नए नोट, जो नोटबंदी के बाद पेश किए डाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि हर एटीएम में नोट की 4 कसेट्स होती हैं। 2000, 500, 100, 200 के नोट के कैसेट्स होते हैं।

 जल्द जारी होंगे 100 रुपए के नए नोट

जल्द जारी होंगे 100 रुपए के नए नोट

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। इस नए 100 रुपए के नोट की खासियत होगी कि वो न तो कटेगा या ही फटेगा। नया नोट पुराने नोट के मुकाबले दोगुनी टिकाऊ होगा। मोदी सरकार ने 100 रुपए के नए नोट को मंजूदी दे दी है, जिसके बाद जल्द ही इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने RBI के शिमला, जयपुर, भुवनेश्वर, मैसूर और कोच्चि में प्रायोगिक परीक्षण आधार पर 100 रुपए मूल्य के एक अरब वार्निश नोट को मंजूरी दी है।

 क्या होगा खास

क्या होगा खास

नए 100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह नोट न तो आसानी से फटेगा और न कटेगा। नया नोट पानी में नहीं लगेगा, क्योंकि नए नोट वार्निश पेंट वाला होगा। इसकी वजह से नोट की लाइफ बढ़ जाएगी। वहीं नोट जल्दी गंदे नहीं होंगे। नोट की लाइफ को देखते हुए वार्निश वाले नोट पेश किए गए हैं।

Comments
English summary
Why people in India are not getting Rs 100 notes from ATMs, RBI introduce new 100 rupees Note Soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X