क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Success Story: अलीगढ़ के आमिर, कभी एयरपोर्ट पर करते थे सफाई, आज करोड़ों की कंपनी

Aamir Qutub: अलीगढ़ के आमिर आज करोड़ों की कंपनी का है मालिक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 33 साल के आमिर कुतुब आज करोड़ों के मालिक है। उनकी खुद की कंपनी है, जिसमें 100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बहुत कम समय में उन्होंने अपना कारोबार खड़ा किया है। आज उनके पास अपना बंगला, अपनी गाड़ी और करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन आमिर के लिए ये सब आसान नहीं था। आज जिस शान-शौकत के साथ आमिर रह रहे हैं, उसे पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है। कभी एयरपोर्ट पर सफाई कर्मचारी की नौकरी करने वाले आमिर आज करोड़पति हैं और सैकड़ों लोगों को रोजगार ले रहे हैं।

 अलीगढ़ के रहने वाले हैं आमिर

अलीगढ़ के रहने वाले हैं आमिर

आमिर कुतुब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। छोटे से शहर से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया तक का सफर तय किया। आमिर ने एमबीए की पढ़ाई की और नौकरी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए, लेकिन यहां उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें लगा था कि एमबीए की डिग्री के साथ किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन जब हकीकत कुछ और निकली। ऑस्ट्रेलिया आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई। 300 से ज्यादा कंपनियों ने उन्हें नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया।

 300 से ज्यादा कंपनियों ने किया रिजेक्ट

300 से ज्यादा कंपनियों ने किया रिजेक्ट

आमिर की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करेंगी। नौकरी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद आमिर की मुश्किलें बढ़ने लगी। एक के बाद कर कंपनियों में उन्हे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। हालत ये हो गई कि उन्हें एयरपोर्ट पर सफाी कर्मचारी की नौकरी करनी पड़ी। MBA की डिग्री के साथ आमिर विक्टोरिया में एवलॉन एयरपोर्ट पर साफ-सफाई का काम करने लगे। आमिर ने न तो कोशिश छोड़ी थी और न ही रिजेक्शन से परेशान होकर हिम्मत हारी थी। छोटे शहर के होने के कारण उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं ती। एयरपोर्ट पर सफाी कर्मी के तौर पर काम करते हुए उन्होंने अपनी इन कमियों पर काम करना शुरू किया।

 एयरपोर्ट पर की सफाई

एयरपोर्ट पर की सफाई

डेली मेल की खबर के मुताबिक आमिर ने सॉफ्टेवेयर प्रोजेक्ट शुरू किया। काम के साथ-साथ वो सॉफ्टवेयर के प्रोजेक्ट करते थे। उन्होंने एक टेक कंपनी में इंटर्नशिप शुरू कर दी। उनके काम से इंप्रेस होकर कंपनी ने 15 दिनों के भीतर ही उन्हें ऑपेशन मैनेजर बना दिया। आमिर काम के प्रति समर्पित थे। उनकी मेहनत भी रंग दिखाने लगी। आमिर के ज्वाइन करने के बाद कंपनी को 300 फीसदी का मुनाफा हुआ, जिसके बाद उन्हें फौरन आईजीएम के पद पर प्रमोट कर दिया गया।

 शुरू की अपनी कंपनी

शुरू की अपनी कंपनी

आमिर ने अपना काम करने की तैयारी शुरू कर दी और साल 2014 में 2000 रुपए के डॉलर के निवेश के साथ अपनी कंपनी खड़ी कर दी। एंटरप्राइज मंकी प्रोपराइटर लिमिटेड की संथापना की और आज उनकी कंपनी करोड़ों की हो चुकी है। आमिर की इस कंपनी में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। आलीगढ़ का ये युवा अपनी सफलता से लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है। उनकी कंपनी ने पिछले पांच सालों में 12 करोड़ का टर्नओवर हासिल कर लिया है। चार देशों में उनकी कंपनी फैली है।

छलका Tesla के कर्मचारी का दर्द, 5 साल कंपनी में काम करने का मिला इनाम, फोन पर नौकरी से किया बर्खास्तछलका Tesla के कर्मचारी का दर्द, 5 साल कंपनी में काम करने का मिला इनाम, फोन पर नौकरी से किया बर्खास्त

Comments
English summary
Success Story of Aamir Qutub: A boy from Alighar who began his career as a cleaner now become millionaire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X