क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio का एक और बंपर ऑफर, 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 200% कैशबैक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जियो ने अपने यूजर्स के लिए 200 फीसदी कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो यूजर्स को 399 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। रिलायंस जियो ने इस ऑफर को 'गेट अप टू 200 पर्सेंट कैशबैक' के नाम से लॉन्च किया है।

15 फरवरी है ऑफर की लास्ट डेट

15 फरवरी है ऑफर की लास्ट डेट

जियो के इस शानदार ऑफर की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। ऐसे में अगर आप 15 फरवरी से पहले अपने जियो नंबर पर 399 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो जियो आपको कुछ शर्तों के साथ 799 रुपये का कैशबैक देगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको माय जियो एप, jio.com, जियो स्टोर या कुछ ई-वालेट कंपनी जैसे- पेटीएम, मोबीक्विक, फोनपे, अमेजन पे, फ्रीचार्ज आदि से रिचार्ज करा सकते है।

जियो देगा 400 रुपये कैशबैक

जियो देगा 400 रुपये कैशबैक

ये कैशबैक आपको 2 चरणों में मिलेगा। पहला 100 फीसदी कैशबैक आपको जियो देगा जबकि दूसरा 100 फीसदी कैशबैक आपको ई-वालेट कंपनी से मिलेगा। सबसे पहले जब आप 399 रुपये का रिचार्ज कराएंगे तो जियो आपको 100 फीसदी कैशबैक यानी 400 रुपये का कैशबैक देगा। ये कैशबैक आपको 50-50 रुपये के 8 वाउचर के रुप में मिलेंगें। इस कैशबैक को आप अगले 8 रिचार्ज पर भुना सकते हैं।

MobiKwik देगा अगला 100 फीसदी कैशबैक

MobiKwik देगा अगला 100 फीसदी कैशबैक

जियो से 400 रुपये कैशबैक लेने के बाद आपको अगला 100 फीसदी मोबीक्विक से मिलेगा। इसके लिए शर्त ये है कि आपको अपने जियो नंबर को मोबीक्विक से रिचार्ज कराना होगा। मोबीक्विक से 399 रुपये का रिचार्ज कराते ही आपको 399 रुपये का ही कैशबैक भी मिलेगा। ये कैशबैक सुपर कैश होगा। अगर आप मोबीक्विक यूजर्स नहीं है तो परेशना न हो अन्य ई-वालेट कंपनियां भी आपको कैशबैक ऑफर दे रही है।

Paytm से मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक

Paytm से मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक

अगर आप नए जियो यूजर्स हैं और पेटीएम से रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको रिचार्ज करते समय NEWJIO कोड डालना होगा। वहीं अगर पुराने जियो यूजर्स हैं तो आपको 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको PAYTMJIO कोड डालना होगा।

Amazon से भी मिलेगा कैशबैक

Amazon से भी मिलेगा कैशबैक

अगर आप अमेजन पे वॉलेट का इस्तेमाल करके रिलायंस जियो का 399 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। अगर आप अमेजन पे के नए यूजर हैं तो आपको 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा, और अगर आप पुराने यूजर हैं तो भी आपको 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

PhonePe से 75 रुपए का कैशबैक

PhonePe से 75 रुपए का कैशबैक

फोन का इस्तेमाल करके आपको 75 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। अगर कोई नया यूजर फोन पे वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए रिलायंस जियो का 399 रुपए का रिचार्ज कराता है तो उसे 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, अगर कोई पुराना यूजर फोन पे के जरिए भुगतान करता है तो उसे 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

BHIM-Axis Pay भी दे रहा ऑफर

BHIM-Axis Pay भी दे रहा ऑफर

भीम ऐप और एक्सिस बैंक ने साथ मिलकर भीम एक्सिस पे मोबाइल वॉलेट शुरू किया है। अगर कोई नया यूजर इस वॉलेट का इस्तेमाल करके रिलायंस जियो का 399 रुपए का रिचार्ज करता है तो उसे 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर आप पहले से ही भीम एक्सिस पे वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Freeharge से मिलेगा 50 रुपए का कैशबैक

Freeharge से मिलेगा 50 रुपए का कैशबैक

अगर आप फ्रीचार्ज के मोबाइल वॉलेट से रिलायंस जियो का 399 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। अगर आप नए यूजर हैं तो आप 50JIO कोड डालकर 50 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर आप पहले से ही फ्रीचार्ज वॉलेट को इस्तेमाल करते हैं तो आप FCJIO कोड का इस्तेमाल करके 30 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं।

Comments
English summary
Reliance Jio has unveiled its ‘Get up to 200% cashback' offer, here is the full details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X