क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Whatsapp हो सकता है बैन! कहीं आप भी फेक व्हाट्सऐप तो नहीं कर रहे यूज, ऐसे करें पता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। क्या आपको मालूम है कि आप कौन सा व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं? कहीं आप भी क्लोन व्हाट्सऐप या फेक व्हाट्सऐप अकाउंट से तो चैंटिंग नहीं कर रहे हैं।अगर ऐसा है तो आपका पर्सनल चैट सुरक्षित नहीं है। अब सवाल उठता है कि ये कैसे पता करें कि आपके फोन में मौजूद व्हाट्सऐप असली है या नकली? हम आपको इसे जानने का पूरा तरीका बता रहे हैं, ताकि आप फेक और क्लोन Whatsapp से खुद को दूर रख सकें।

<strong>पढ़ें-Jio ने फिर से किया धमाका, अब एक बार के रिचार्ज में 3 महीने तक सबकुछ FREE</strong>पढ़ें-Jio ने फिर से किया धमाका, अब एक बार के रिचार्ज में 3 महीने तक सबकुछ FREE

 कहीं आपके फोन में भी नकली Whatsapp तो नहीं

कहीं आपके फोन में भी नकली Whatsapp तो नहीं

दरअसल पिछले कुछ वक्त से क्लोन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की तादात में लगातार इजाफा हुआ है। लोग व्हाट्सऐप का सब्सिटीट्यूट यानी नकली व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में ये एक हैं तो अलर्ट हो जाएं। व्हाटसऐप के क्लोन्ड ऐप की तजी से बढ़ती संख्या के कारण व्हाट्सऐप ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जल्द ही ऐसे यूजर्स के फोन से व्हाट्सऐप ऐप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा जो क्लोन व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 गलती से भी इन पर न चलाएं Whatsapp

गलती से भी इन पर न चलाएं Whatsapp

व्हाट्सऐप के मुताबिक कई यूजर्स व्हाट्सऐप से मिलते जुलते थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा GB Whatsapp और Whatsapp Plus का इस्तेमाल किया जा रहा है। व्हाट्सऐप ने ऐसे यूजर्स के फौरन ही अपना अकाउंट ओरिजनल व्हाट्सऐप पर शिफ्ट करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

 कैसे पता करें असली-नकली

कैसे पता करें असली-नकली

वॉट्सऐप ने अपने फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन्स (FAQ) सेक्शन में इसकी जानकारी मौजूद है, जिसकी मदद से आप असली और नकली व्हाट्सऐप में फर्क कर सकते हैं। अगर यूजर के अकाउंट में 'Temporarily banned' लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब है कि वो नकली व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल असली ऐप में छेड़छाड़ कर नकली और क्लोन ऐप बनाए जाते हैं। ऐसे में आपको असली व्हाट्सऐप पर स्विच करने की जरूरत है, जिसके लिए आपको ऐप में कुछ सेटिंग करनी होगी। आपको बैन पीरियड ओवर होने तक रूकना है, जिस के बाद GB Whatsapp में More options>Chats>Back up chats पर क्लिक करें और फोन की सेटिंग में जाकर GB Whatsapp फोल्डर को सलेक्ट कर फोल्डर का नाम बदलकर 'GB Whatsapp' से 'Whatsapp' कर दें। फिर जाकर ऑरिजनल Whatsapp डाउनलोड करें।

Comments
English summary
Must Read: Are You Using Cloned and Fake Whatsapp Account, Know How to Check.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X