क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में भी मुकेश अंबानी को हो रहा फायदा, एक महीने में जुटाए 10 अरब डॉलर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया का अपनी चपेट में लिया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत कई देशों ने लॉकडाउन कर रखा है। इस लॉकडाउन की वजह से सभी कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं इस बीच एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पिछले एक महीने में 10 अरब डॉलर जुटाए हैं। इसके साथ ही उनकी कंपनी में दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने भी निवेश शुरू कर दिया है।

Mukesh Ambani

एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज खुद को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी की तरह पेश कर रही है। जिस वजह से कई इंटरनेशनल कंपनियों ने जियो में निवेश शुरू कर दिया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की थी कि अमेरिकी कंपनी केकेआर जियो प्लेटफॉर्म में 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के तहत ही केकेआर रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। केकेआर का ये एशिया की किसी भी कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है। इसके साथ ही देखा जाए तो पिछले एक महीने में मुकेश अंबानी ने 10 अरब डॉलर जुटा लिए हैं।

कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा करने वाली कंपनी की हुई चांदी, आसमान छू रहे शेयर के दामकोरोना वैक्सीन बनाने का दावा करने वाली कंपनी की हुई चांदी, आसमान छू रहे शेयर के दाम

इससे पहले जियो में फेसबुक, सिल्वरलेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक ने निवेश किया था। उस वक्त जियो ने सभी पांचों डील से एक महीने में 78,562 करोड़ रुपये जुटाए थे। अभी तक जियो प्लेटफॉर्म में 17.12 फीसदी हिस्से के लिए निवेश की घोषणा हुई है। जिसके तहत फेसबुक ने 9.99 फीसदी, सिल्वरलेक ने 1.15 फीसदी, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 2.32 फीसदी और जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके बाद अब केकेआर ने भी 2.32 फीसदी हिस्सा खरीदने की घोषणा कर दी है।

Comments
English summary
Mukesh Ambani has made 10 billion dollars during lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X