क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm यूजर्स 28 फरवरी तक करवा लें ये काम वरना नहीं कर पाएंगे लेन-देन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल वॉलेट पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। डिजिटल वॉलेट पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 28 फरवरी तक अपना केवाई करवा लें वरना को पेटीएम ले कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि केवाईसी को लेकर आरबीआई ने डेडलाइन को दो महीने के लिए बढ़ा दी थी, जो कि 28 फरवरी को खत्म हो रही है।

 28 फरवरी तक करवा लें ये काम

28 फरवरी तक करवा लें ये काम

पेटीएम यूजर्स 28 फरवरी तक अपना केवाईसी करवा लें वरना आपको पेटीएम से लेनदेन में परेशानी हो सकती है। हालांकि पेटीएम पर अपना KYC जमा करने वाले कस्टमर्स की संख्या अभी भी बेहद कम है। दरअसल मोबाइल वॉलेट को लेकर RBI ने सख्त KYC नियम पेश किया। आरबीआई ने इन मोबाइल वॉलेट में साइनअप के दौरान न्यूनतम केवाईसी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया। जिसके लिए OTP सत्यापित मोबाइल नंबर, नाम और पहचान पत्र जरूरी किया गया।

 बढ़ाई गई थी डेडलाइन

बढ़ाई गई थी डेडलाइन

आपको बता दें कि इसके पहले इसे पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक का वक्त दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया। अगर आप तय समय सीमा में अपना केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपके लिए मुश्किल बढ़ सकती है। खासकर उनके लिए जो पेटीएम के जरिए ज्यादा लेन-देन करते हैं। अगर आपको पेटीएम में KYC भरना है तो ये बेहद आसान प्रक्रिया है। पूर्ण केवाईसी भरने वाले कस्टमर्स वॉलेट के जरिए असीमित लेनदेन कर सकते है। वो अपने वॉलेट में 1 लाख रुपए तक का बैलेंस रख सकते पूर्ण केवाईसी पेटीएम कस्टमर बिना किसी रुकावट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

 आएगी ये परेशानी

आएगी ये परेशानी

अगर आप अपना केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन लोगों को परेशानी होगी जो बड़ी लेन-देन पेटीएम के जरिए करते है। जानकारों की माने तो बिना केवाईसी के जरिए आप 10 हजार रुपए तक की ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। हालांकि आपको भी 12 महीनों के भीतर अपना केवाईसी करवाना होगा। अगर आपने नहीं करवाया तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। बिना केवाईसी के आप वॉलेट में 10 हजार से ज्यादा रुपए एड ही नहीं कर पाएंगे।

Comments
English summary
In what could be an early New Year gift for mobile wallet companies, the Reserve Bank of India has pushed the deadline for the implementation of Know Your Customer (KYC) norms for mobile wallet users to February 28 from December 31.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X