क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेल्दी बनेगा इंडिया, हेल्थ पॉलिसी प्रीमियम कलेक्शन में बंपर बढ़ोतरी

headline: हेल्दी बनेगा इंडिया, हेल्थ पॉलिसी प्रीमियम कलेक्शन में बंपर बढ़ोतरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं कि सभी सुख-सुविधाओं का भोग आप तभी कर सकते हैं, जब आप स्वस्थ हैं। यानी जिंदगी को असली मजा लेना है तो अपने हेल्थ का खास ख्याल रखना भी जरूरी है। हेल्थ का ख्याल रखने के लिए जितना व्यायाम और संतुलित भोजन जरूरी है उतना ही आवश्यक अब हेल्थ इंश्योरेंस भी हो गया है। अस्पताल के मोटे बिल से बचने के लिए लोग स्वास्थ बीमा करवाते हैं और ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के लोगों ने इस दिशा में उत्साह के साथ कदम बढ़ाया है।

health-insurance-indians-are-becoming-health-conscious-premium-collection-in-july-2022-increase-by-28-percent

हेल्थ को लेकर लोग सजग

इंश्योरेंस नियामक भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक हेल्थ बीमा प्रीमियम में 28 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। जहां अगस्त 2022 में ये प्रीमियम संग्रह 2059 करोड़ रुपए रहा तो वहीं पिछले साल मात्र 1609 करोड़ रुपए था। ये आंकड़े साबित करते हैं कि लोगों का ध्यान अपनी हेल्थ की ओर बढ़ा है। जहां पहले लोग हेल्थ इंश्योरेंस को ये सोचकर नहीं लेना चाहते थे कि अगर जरूरत नहीं पड़ी तो पैसा बेकार हो जाएगा, वहीं लोग अब इसके लिए रूचि दिखा रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं। खासकर कोरोना महामारी के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में जबरदस्त बूस्ट आया है।

हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा भारत में नॉन- लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2022 में नॉन- लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान में बपंर बढ़ोतरी आअई है और ये सालाना बेसिस पर 12 फीसदी के उछाल के साथ 24471 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक देश की 31 नॉन- लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अगस्त 2022 में 24471 करोड़ रुपए का प्रीमियम संग्रह किया, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 21867 करोड़ रुपए का था। वहीं 24 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने अगस्त में 17101 करोड़ का प्रीमियम संग्रह किया है, जो पिछले आंकड़ों के मुकाबले 9.3 फीसदी ज्यादा है। अगस्त 2021 में ये आंकड़े 15648 करोड़ रुपए का था।

English summary
health insurance indians are become health conscious premium collection in july 2022 increase by 28 percent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X