क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GST परिषद की 48वीं बैठक खत्म, किसी भी चीज पर नहीं बढ़ा टैक्स

जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक शनिवार को हुई, जिसमें सभी राज्य के वित्तमंत्री और अधिकारी शामिल हुए।

Google Oneindia News
tax

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठक वर्चुअली आयोजित की गई थी, जिसमें सभी राज्यों के वित्तमंत्री और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राहत की बात ये रही कि जीएसटी परिषद ने किसी भी वस्तु पर टैक्स नहीं बढ़ाया। इससे पहले जून के अंत में चंडीगढ़ में जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक हुई थी।

मामले में वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक के एजेंडे के 8 बिंदुओं पर चर्चा की गई, बाकि की चर्चा अगली बैठक में की जाएगी। इस बैठक में किसी भी वस्तु पर कोई कर वृद्धि नहीं हुई है और कोई भी नया टैक्स नहीं जोड़ा गया। जो कुछ भी किया गया है वो स्पष्टीकरण जारी करने के लिए किया गया है।

गुटखा कंपनियों पर चर्चा नहीं
बैठक के बाद राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि किसी भी अधिकारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने सहित कुछ मामलों का गैरअपराधीकरण करना और जीएसटी कानूनों के तहत किसी भी मामले में अभियोजन शुरू करने की राशि सीमा अब एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दी गई है। बैठक से पहले खबर आई थी कि पान मसाला और गुटखा कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी किए जाने पर जो रिपोर्ट आई है, उस पर चर्चा होगी, लेकिन इस बैठक में उसका मुद्दा नहीं उठा।

दाल की भूसी पर टैक्स शून्य
जीएसटी परिषद ने दालों की भूसी पर लगने वाले 5 प्रतिशत को घटाकर शून्य कर दिया, जबकि रिफाइनरियों के लिए पेट्रोल के साथ इथेनॉल मिश्रण की अनुमति 5% की रियायती दर पर दी गई।

खुशखबरी! Income Tax Slab में बदलाव की तैयारी, 5 लाख रुपए तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स-रिपोर्टखुशखबरी! Income Tax Slab में बदलाव की तैयारी, 5 लाख रुपए तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स-रिपोर्ट

पिछली बैठक में बढ़ा था टैक्स
जून में आयोजित 47वीं बैठक में कई चीजों के टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। जिसमें एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर अन्य चीजें शामिल हैं। नई टैक्स दरें 18 जुलाई से लागू हैं।

Comments
English summary
GST Council 48th meeting tax not increased nirmala sitharaman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X