क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Goldman Sachs करने जा रहा बड़ी छंटनी, 3,200 Employee नौकरी से निकाले जाएंगे

,Goldman Sachs फर्म इस हफ्ते के मध्य में छंटनी प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है! फर्म से निकालेे जाने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 3,200 है।

Google Oneindia News

goldman

Goldman Sachs Group Inc. गोल्‍डमैन फर्म अब तक की सबसे बड़ी छंटनी करने जा रही है। फर्म इस सप्ताह लगभग 3,200 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है जो बहुत बड़ी छंटनी मानी जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन सुूत्रों के अनुसार Goldman Sachs फर्म इस हफ्ते के मध्य में छंटनी प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है और प्रभावित लोगों की कुल संख्या 3,200 होगी।

जानें किस सेक्‍शन के हैं ये कर्मचारी

फर्म से निकाले जाने वालों में एक तिहाई से अधिक कर्मचारी कोर ट्रेडिंग और बैंकिंग यूनिट से संबंधित हैं। वहीं इतनी बड़ी छंटनी के बाद फर्म फांइनेस स्‍कीमों की शुरूआत करने जा रही है, जिसमें क्रेडिट कार्ड और installment loan संबंधी बिजनेस शामिल है।

नए लोगों की इसलिए की भर्ती की जाने की है संंभावना

न्यूयॉर्क स्थित कंपनी के प्रवक्ता ने इस बड़े स्‍तर पर छंटनी के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार किया है। पिछले कुछ वर्षों में डिविजनल हेडकाउंट में जोड़े गए गैर फ्रंट-ऑफिस भूमिकाओं (non front-office roles) को शामिल करने से इसके निवेश बैंक में कटौती बढ़ी है। इस वर्ष के अंत में regular analyst class को शामिल करने सहित बैंक की अभी भी भर्ती जारी रखने की योजना है।

क्‍यों निकालने पड़ रहे कर्मचारी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड सोलोमन के अनुसार 2018 के अंत से हेडकाउंट 34 प्रतिशत बढ़ गया है, जो 30 सितंबर तक 49,000 पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी के दौरान अंडरपरफॉर्मर्स की अपनी एनवल कटौती अलग करने के फर्म के फैसले से इस साल जॉब से निकाले जाने का क्राइटेरिया भी प्रभावित हुआ है। बता दें विभिन्न कामर्शियल फील्‍ड में मंदी एक expensive consumer-banking foray और बाजारों और इकनॉमी के लिए अनिश्चित दृष्टिकोण बैंक को लागत कम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

एक्‍सपर्ट क्‍या बता रहे छंटनी की वजह

विश्लेषक के अनुसार लगभग 48 बिलियन डॉलर के राजस्व पर बैंक को मुनाफे में 46% की गिरावट हुई है, फिर भी उस राजस्व मार्क को उसके ट्रेडिंग डिवीजन द्वारा बढ़ाया गया है जिसके इस वर्ष छलांग लगाएगा, जिससे फर्म के आंकड़े को रिकॉर्ड पर अपना दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ परफार्मेंस करने में मदद मिलेगी।

Recommended Video

Explainer: World’s Most Devastating Financial Crises| Global Recession | वनइंडिया हिंदी

इससे पहले निकाले गए थे 4 हजार कर्मचारी

गौरतलब है कि इससे पहले फर्म में जो छटनी की थी उससे ये छंटनी कम ही है। इससे पहले लगभग 4,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया था। ये बात तब की है जब 2008 में लेहमन ब्रदर्स के पतन के बाद की है । गोल्डमैन ने उस समय 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला था तब कर्मचारियों की संख्‍या में लगभग 10% कटौती की थी, और सीरियर ऑफीसर को अपने बोनस को छोड़ने को कहा था।

Chanda Kochhar कभी एक दिन में कमाती थीं लाखों रु, जानिए कहां हुई थी दीपक कोचर से मुलाकात?Chanda Kochhar कभी एक दिन में कमाती थीं लाखों रु, जानिए कहां हुई थी दीपक कोचर से मुलाकात?

Comments
English summary
Goldman Sachs is going to do big layoffs, 3,200 employees will be fired
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X