क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब PNB के साथ UK में 271 करोड़ का फ्रॉड, वसूली के लिए खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के साथ 271 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक की यूके की सहायक कंपनी के साथ गलत दस्तावेज दिखाकर 3.7 मिलियन डॉलर का लोन लिया गया। अब इस कर्ज की वसूली के लिए बैंक को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।

 Duped in UK, PNB in legal battle to recover 271 Crore

पीएनबी इंटरनेशनल ने इस मामले में 5 भारतीयों, 1 अमेरिकी और 3 कंपनियों पर केस दर्ज किया है और कोर्ट में दलील दी है कि इन लोगों ने गलत दस्तावेज और बैलेंस शीट दिखाकर कुल 3.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 271 करोड़ रुपए के लोन लिए। यूके कोर्ट में दायर किए गए इस केस में बैंक का कहना है कि बैंक को झूठे और गलत दस्तावेज दिखाकर उनसे लोन लिया गया।

बैंक का कहना है कि इन लोगों ने साउथ कैरोलिना में तेल रिफाइनिंग यूनिट लगाने और पवन ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स विकसित करने और उसे बेचने के लिए उनसे लोन लिया था। लोन के लिए उन्होंने अपना बैलेंस शीट बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। वहीं प्रॉजेक्ट्स के बारे में गलत आंकड़े पेश किए।

पीएनबी ने कोर्ट में कहा कि उसने 2011 और 2014 के बीच इस रकम का भुगतान डॉलरों में अमेरिका में पंजीकृत चार कंपनियों को किया। जिसमें साउथ ईस्टर्न पेट्रोलियम एलएलसी, पेप्सो बीम यूएसए, त्रिशे विंड ऐंड त्रिशे रिसोर्स हैं।

एसईपीएल पर 17 मिलियन डॉलर का डिफॉल्ट किया है, जिसमें की 10 मिलियन पीएनबी का है। वहीं पेप्सो बीम इनवायरमेंटल सॉलूशन पर 13 मिलियन डॉलर का डिफॉल्ट किया है। कंपनी ने इन कंपनियों पर लोन भुगतान नहीं करने, फर्जी दस्तावेज देने जैसे कई मामलों में केस दर्ज किया है। बैंक ने कंपनी और व्यक्तिगत रूप से भी केस जर्ज करवाए हैं।

English summary
The UK subsidiary of Punjab National Bank (PNB) is suing five Indians, one American and three companies in the UK high court claiming they fraudulently misled the bank to lend them tens of millions of dollars and now owe the bank approximately $37 million (Rs 271 crore) in unpaid loans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X