नई दिल्ली। रिलायंस जियो से लगातार मिल रही चुनौती की वजह से न केवल निजी टेलिकॉम कंपनियां मुश्किल में हैं बल्कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी मुश्किल में है। अपने ग्राहकों को बनाए रखना बीएसएनएल के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जियो से मिल रही चुनौती की वजह से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हैप्पी ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 'हैप्पी ऑफर' पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा और वैधता मिलेगी।

BSNL का बेहतरीन ऑफर
जियो से मिल रही चुनौती की वजह से BSNL ने अपने चुनिंदा प्रीपेड मोबाइल प्लान में बढ़ोतरी की है। बीएसएनएल ने अपने कुछ प्लान्स की वैलिडिटी 43 फीसदी तक बढ़ा दी है। वहीं डेटा को भी बढ़ाया है। अब आपको उन प्लान्स के तहत पहले से अधिक वैधता मिलेगी। वैधता बढ़ाने के साथ ही 50 फीसदी तक ज्यादा डाटा बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी-रोमिंग कॉल्स भी मिल रही है।

बीएसएनएल का 485 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने हैप्पी ऑफर के तहत 485 रुपए वाले प्लान में न केवल वैलिडिटी बढ़ाई है बल्कि इस प्लान के तहत आपको 1.5जीबी डेटा रोजाना मिलेगी। इस प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता भी मिल रही है।

अन्य प्लान में भी किया गया बदलाव
जहां 485 के प्लान में बदलाव किया गया है वहीं 666 रुपए के प्लान में भी अधिक वैधता और डेटा दी जा रही है। इस प्लान के तहत आपको 666 रुपए में अब 129 दिनों तक रोजाना 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी-रोमिंग कॉल्स भी मिलेगी। इसके अलावा बीएसएनएल ने रिचार्ज प्लान 186 रुपए, 187 रुपए, 349 रुपए, 429 रुपए में भी बदलाव किया है।