क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL का बंपर ऑफर, महीने भर के लिए Free में मिल रहा है 5GB डेटा, लेकिन....

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 जनवरी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नए साल के साथ ही धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों से फ्री में 5जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा है। 5जीबी डेटा के लिए आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस ऑफर के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। यानी हर उपभोक्ता को ये फ्री डेटा ऑफर नहीं मिलेगा।

5GB डेटा ऑफर

5GB डेटा ऑफर

BSNL ने खास ग्राहकों के लिए 5GB फ्री डेटा ऑफर वाला प्लान पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 5 जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा है। हालांकि ये ऑफर सभी ग्राहकों के लिए हैं। मतलब ये कि कुछ खास ग्राहकों को ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा। इस ऑफर का लाभ उन्हें मिलेगा, जो बीएसएनएल में अपना सिम स्विच करेंगे।

 #switchtoBSNL प्लान

#switchtoBSNL प्लान

BSNL एक खास कैंपेन चला रहा है, जिसमें बीएसएनएल सिम पर स्विच करने वाले केवल नए उपयोगकर्ताओं को 5GB मुफ्त डेटा मिल रहा है। इस ऑफर के तहत 15 जनवरी, 2022 तक ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा। कंपनी का ये ऑफर सिर्फ उन्हीं उपयोगकर्ताओं को मिलेगा, जो किसी दूसरे नेटवर्क से अपना नंबर पोर्ट करवाकर BSNL सिम लेंगे। बीएसएनएल नंबर पाने के बाद आपको बोनस के तौर पर ये ऑफर मिलेगा।

पूरी करनी होगी ये शर्तें

पूरी करनी होगी ये शर्तें

बीएसएनएल में नंबर पोर्ट करने वाले ग्राहकों को BSNL के इस #switchtoBSNL वाले ट्वीट को अपने टाइमलाइन पर शेयर/रीट्वीट करना होगा। आपको @bsnlCorpe के फेसबुक पेस और @BSNLCorpe के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा। आपको #switchtoBSNL हैगटैग का उपयोग करते हुए रिट्वीट करना है। वहीं आपको BSNL में स्विच करने का कारण भी बताना होगा। आपको इसा करने के बाद इसका स्क्रीनशॉर्ट डीएम/वॉट्सऐप (9457086024) पर भेजना होगा। इसके बाद कंपनी की ओर से आपको 5GB डेटा प्राप्त होगा।

आपका SBI बैंक खाता हो जाएगा ब्लॉक,आपके पास भी आया ये मैसेज तो हो जाएं अलर्टआपका SBI बैंक खाता हो जाएगा ब्लॉक,आपके पास भी आया ये मैसेज तो हो जाएं अलर्ट

Comments
English summary
BSNL Bumper offer: BSNL Offer Free 5GB data for 30 Days But Condition Apply
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X