क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ananyashree Birla: 'बिरला ग्रुप' में अहम रोल निभाएंगी अनन्याश्री, जानिए कुमार मंगलम की बेटी के बारे में

मालूम हो कि अनन्याश्री बिड़ला एक मशहूर सिंगर हैं और उनके कई अंग्रेजी गानों को काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल हो चुकी है लेकिन गाना उनका केवल शौक है।

Google Oneindia News

Ananyashree Birla

Ananyashree Birla Profile: हाल ही में देश के कई उद्योगपतियों के परिवारों में परिवर्तन देखने को मिला है, कई ग्रुप्स में तो नई जनरेशन ने कमान संभाल भी ली है। चाहे वो 'टोयेटा मोटर्स' हो या फिर 'बिसलेरी', जहां दूसरी पीढ़ी के कंधों पर बिजनेस की जिम्मेदारी आ गई है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे तो पहले ही अपने पापा की कंपनियों में अहम रोल निभा रहे हैं तो वहीं इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है मशहूर सिंगर अनन्याश्री बिड़ला का, जो कि मात्र 28 साल की उम्र में बिरला ग्रुप में एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही हैं।

कुमार मंगलम बिड़ला ने किया बड़ा ऐलान

कुमार मंगलम बिड़ला ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल अनन्याश्री के पिता और बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने बड़ा ऐलान किया है। उनके दोनों बच्चे अनन्या और आर्यमान अब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गए हैं। अब ये दोनों भाई- बहन आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड को संभालेंगे। ये दोनों पहले से ही बिजनेस में इनवाल्व थे लेकिन इस तरह की जिम्मेदारी उन्हें पहली बार दी गई है।

अनन्याश्री बिड़ला एक मशहूर सिंगर हैं

अनन्याश्री बिड़ला एक मशहूर सिंगर हैं

मालूम हो कि अनन्याश्री बिड़ला एक मशहूर सिंगर हैं और उनके कई अंग्रेजी गानों को काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल हो चुकी है लेकिन गाना उनका केवल शौक है, वो जब 11 साल की थीं तो उन्होंने संतूर बजाना शुरू किया था, हालांकि उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और मैनजमेंट में स्नातक किया है।

 Svatantra Microfin Private Limited की स्थापना

Svatantra Microfin Private Limited की स्थापना

अनन्याश्री सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हस्ती हैं, वो केवल गाने गाती ही नहीं बल्कि वो गाने लिखती भी हैं। लेकिन मात्र 17 साल की उम्र में Svatantra Microfin Private Limited की स्थापना की थी। यह स्टार्टअप ग्रामीण महिलाओं को बिजनेस के लिए सस्ते में लोन देता है। अनन्याश्री के नेतृत्व में Svatantra ने सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप का गोल्ड अवार्ड जीता था। साल 2022 में अनन्याश्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

मल्टी टैलेंटड हैं दोनों बच्चे

मल्टी टैलेंटड हैं दोनों बच्चे

तो वहीं उनके भाई आर्यमान बिड़ला की उम्र 25 साल है और क्रिकेट का शौक रखते हैं। आर्यमान एमपी की रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मंगलम बिड़ला के दोनों बच्चे मल्टी टैलेंटड हैं।

देश का बड़ा नाम हैं कुमार मंगलम

देश का बड़ा नाम हैं कुमार मंगलम

मालूम हो कि देश के मशहूर उद्योगपति आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम का जन्म राजस्थान राज्य के एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था। उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था। उन्होंने केवल बिजनेस की दुनिया में ही नाम नहीं कमाया है बल्कि उनकी बहुत सारी कंपनियां सोशल सर्विस से भी जुड़ी हुई हैं।

प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से सम्मानित

कुमार मंगलम ने भी बड़ी कम उम्र में अपने पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के बिजनेस को संभाला था इसलिए अब वो अभी कम उम्र में ही अपने बच्चों को जिम्मेदारी सोच रहे हैं। समाज में निभाए उनके कामों को देखते हुए ही भारत सरकार मे उन्हें देश के प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से नवाजा है।

Goodfellows : 'कौन सी मुलाकात आखिरी हो... ' रतन टाटा के यंग मैनेजर शांतनु की पोस्ट वायरल, खुला बड़ा राजGoodfellows : 'कौन सी मुलाकात आखिरी हो... ' रतन टाटा के यंग मैनेजर शांतनु की पोस्ट वायरल, खुला बड़ा राज

Recommended Video

Adani ने FPO रद्द कर दिया, जानिए IPO से कितना होता है अलग | Hindenburg Report | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Ananya and Aryaman Birla were recently inducted as directors on the board of Aditya Birla Management Corporation Pvt. Read Ananyashree Birla profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X