क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावधान! आपके स्मार्टफोन पर मालवेयर का अटैक, बैकिंग जानकारी कर रहा है चोरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल आपके मोबाइल फोन पर ट्रोजन मैलवेयर का हमला हुआ है। ये मालवेयर ऐंड्रॉयड डिवाइसेस को टारगेट कर रहा है। ये मालवेयर आपके फोन में रखी गई बैंकिंग जानकारी को सेंध लगा रहा है। ट्रोजन एक खास तरह का मालवेयर या प्रोग्राम होता है, जो दिखने में सही लगता है, लेकिन जब इसे चलाया जाता है तो यह पूरे सिस्टम को करप्ट कर देता है।

 आपके स्मार्टफोन पर मालवेयर अटैक

आपके स्मार्टफोन पर मालवेयर अटैक

ट्रोजन मालवेयर आपके स्मार्टफोन पर हमला कर चुका है। इस मालवेयर की मदद से हैकर्स किसी पासवर्ड को आसानी से हैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपके हार्ड डिस्क के सारे डेटा और प्रोग्राम को मिटा देता है। ट्रोजन के ज़रिए हैकर किसी भी कंप्यूटर या सिस्टम को हैक कर सकता है। Gplayed नाम का ट्रोजन ने आपके डिवाइस को निशाना बनाया है।

 हैक कर सकता है कोई भी सिस्टम

हैक कर सकता है कोई भी सिस्टम

ट्रोजन के ज़रिए हैकर किसी भी कंप्यूटर या सिस्टम को हैक कर सकता है। यह ट्रोजन कई फीचर्स से लैस है। इसे हैकर्स अपने टास्क के मुताबिक ढाल सकता है और यही फीचर हैकर्स के लिए काम कर जाता है। यह मैलवेयर NET लैंग्वेज में लिखा होता है। इसमें Reznov.DLL नाम की फाइल होती है,जो हैकिंग को आसान बनाता है।

बैकिंग डेटा चोरी का मंडरा रहा है खतरा

बैकिंग डेटा चोरी का मंडरा रहा है खतरा

यह ट्रोजन मैलवेयर किसी भी ऐंड्रॉयड डिवाइस के अलावा विडोंज डिवाइसेस पर हमला कर उसे करप्ट कर सकता है। इतना ही नहीं या बिना किसी परमिशन के ही आपके फोन में प्रवेश कर सकता है। आने वाले वक्त में यह और भी गंभीर परेशानी का सबक बन सकता है। अगर ये मैलवेयर आपके फोन में प्रवेश कर गया तो ये आपके फोन को करप्ट कर आपके फोन से सभी जानकारी की चोरी कर सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी बैंकिंग डेटा संबंधित जानकारी फोन में रखते हैं तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत हैं।

English summary
Beware! This malware can compromise your phone, steal banking credentials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X