क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, मांग रहे नोटबंदी के दौरान किए ओवरटाइम का बकाया

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे देश के लाखों बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। दरअसल, जिन कर्मचारियों ने नोटबंदी के बाद ओवरटाइम किया था, उन्हें उनके पैसे अभी तक नहीं मिल पाए हैं। पब्लिक सेक्टर बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी देने के साथ-साथ यह भी कहा है कि अगर उनका बकाया पैसा नहीं दिया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। बैंक कर्मचारियों ने यह ओवरटाइम नोटबंदी के दौरान किया था। उस दौरान बैंक कर्मचारियों को रोजाना 14 घंटे से भी अधिक काम करना पड़ रहा था। नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों के प्रतिदिन काम करने के घंटे तो बढ़ा ही दिए गए थे, साथ ही उनकी छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई थीं। इसी दौरान ओवरटाइन करने का पैसा बैंक कर्मचारी मांग रहे हैं, जो उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है।

बैंक यूनियनों ने दी हड़ताल की धमकी, मांग रहे नोटबंदी के दौरान किए ओवरटाइम का बकाया

8 नवंबर को हुई थी नोटबंदी की घोषणा
पीएम मोदी ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने 500 और 1000 रुपए के सभी पुराने नोट बंद कर दिए थे। सरकार के इस फैसले के तहत देश भर में चल रहे करीब 86 फीसदी से भी अधिक करंसी नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बन गए थे। इसके बाद लाखों की संख्या में लोग बैंकों में अपने नोट बदलवाने के लिए पहुंचे थे, और यह प्रक्रिया करीब दो महीने तक चली। इसी दौरान बैंक कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करना पड़ा था।

ये है ओवरटाइम करने पर नियम
किसी पब्लिक सेक्टर बैंक में अगर कोई कर्मचारी ओवरटाइम करता है तो उसे सैलरी के हिसाब से प्रति घंटा 100-300 रुपए मिलता है। इस तरह से बैंकों को करोड़ों रुपए की राशि खर्च करनी पड़ी। अब बैंक अपने कर्मचारियों को यह पैसा नहीं दे पा रहे हैं, इसी के चलते कर्मचारी अपने बकाया की मांग करते हुए हड़ताल की धमकी दे रहे हैं।

Comments
English summary
Bank Unions Threaten To Go On Strike, Psu Banks Did Not Cleared Overtime Dues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X