क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब टेस्टी चिकन खाने के बाद उंगलियां चाटने को नहीं कहेगा KFC, कोरोना के चलते दशकों पुराने स्लोगन को हटाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में अलग-अलग तरह के कई बदलाव देखने को मिले हैं। दशकों से चली आ रही दिनचर्या को कोरोना ने पूरी तरह से बदलकर रख दिया। शायद ही पहले कभी ऐसा हुआ हो कि तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह रही हैं, लोग घर से बाहर निकलने की बजाय घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं। लॉकडाउन में छूट के बाद भी लोग घर से बाहर निकलने से हिचकिचा रहे हैं। बेहद जरूरी होने पर लोग मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ये तमाम बदलाव कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ महीनों से देखने को मिल रहा है। कोरोना के चलते ये बदलाव ना सिर्फ लोगों के आम जनजीवन में बल्कि दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुके ब्रांड में भी देखने को मिल रहे हैं।

अब नहीं इस्तेमाल होगी दशको पुरानी टैगलाइन

अब नहीं इस्तेमाल होगी दशको पुरानी टैगलाइन

दुनियाभर में अपने स्वादिष्ट चिकन के लिए फेमस केंटकी प्राइड चिकन यानि केएफसी ने अपनी लोकप्रिय टैगलाइन में बदलाव का ऐलान किया है। कई दशकों से कंपनी की टैगलाइन थी इट्स फिंगल लिकिंग गुड यानि यह इतना स्वादिष्ट है कि उंगलियां चाटते रह जाओगे। लेकिन कोरोना के चलते कंपनी ने इस स्लोगन को बदलने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि केएफसी अपनी टैगलाइनको कोरोना के चलते लोगों में सफाई-सफाई को देखते हुए अपनी टैगलाइन को बदल रहा है। कंपनी अब अपनी पुरानी टैगलाइन इट्स फिंगल लिकिंग गुड का अब इस्तेमाल नहीं करेगा।

लोगों ने फैसले का किया स्वागत

लोगों ने फैसले का किया स्वागत

केएफसी की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि हमारी दोस्ती इस टैगलाइन इट्स फिंगल लिकिंग गुड से खत्म हो गई है, लेकिन अब ये स्लोगन हमारा सबसे अच्छा दोस्त होगा। हालांकि कंपनी की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि उसकी नई टैगलाइन क्या होगी। केएफसी के इस कदम की लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की है और उनके फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि केएफसी का यह स्लोगन 64 वर्ष पुराना है, कंपनी की स्थापना के समय से ही इस टैगलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्वाद में नहीं होगा बदलाव

स्वाद में नहीं होगा बदलाव

केएफसी के ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कैथरीन टैन गिलेस्पी ने कहा कि हम ऐसी अलग परिस्थिति में हैं, जहां इस तरह की टैगलाइन उचित नहीं लगती है। हम फिलहाल इस टैगलाइन को खत्म कर रहे हैं, लेकिन आप इस बात से बिल्कुल आश्वस्त रहिए कि हमारे खाने के स्वाद में किसी भी तरह का रत्ती भर का भी बदलाव नहीं होने जा रहा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस स्लोगन को अस्थायी तौर पर वापस लिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- SSR Case: रिया एक्टर नहीं क्रिमिनल गैंग चलाने वाली, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी: JDU नेता

Comments
English summary
Amid corona pandemic KFC changes its decades old tagline Finger Lickin' Good.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X