क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

120 गाड़ियां, 260 बाराती और 390 करोड़ की रेड... इनकम टैक्स का 'दुल्हन हम ले जाएंगे' ऑपरेशन

120 गाड़ियां, 260 बाराती और 390 करोड़ की रेड...फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स की छापेमारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इनकम टैक्स का नाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। अगर खबर ये मिले कि इनकम टैक्स छापेमारी करने आ रही है तो ब्लड प्रेशर बढ़ता तो तय ही है, लेकिन महाराष्ट्र के जालना जिले में आयकर विभाग ने जिस स्टाइल में छापेमारी की, अब उसकी खूब चर्चा हो रही है। आयकर विभाग के अधिकारी राहुल संग अंजलि की विवाह में बाराती बनकर पहुंचे और 390 करोड़ की रेड कर सबको हैरान कर दिया। इस रेड के लिए 120 गाड़ियां, 260 इनकम टैक्स ऑफिसर की टीम तैयार की गई, लेकिन छापेमारी से ज्यादा रेड के तरीके की चर्चा हुई।

 बाराती बनकर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी

बाराती बनकर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी

कहानी भले ही आपको फिल्मी लग रही हो, लेकिन जिस तरह सके जालना में इनकम टैक्स ने रेड मारी उसकी वाहवाही भी खूब हो रही है। आयकर विभाग को लीड मिली थी, जिसके बाद इनकम टैक्स में छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी। टारगेट बड़ा था, इसलिए बड़ी संख्या में अफसर भी चाहिए थे। खबर मिली थी कि महाराष्ट्र के जालना ज़िले में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेट डेवलपर ने काफी अनियमितता बरती जा रही है। खबर मिलने के बाद आयकर विभाग ने रेड की प्लानिंग बनाई और ताबड़तोड़ कई ठिकानों पर करीब 8 दिन तक छापेमारी चली।

 फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स की रेड

फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स की रेड

आयकर विभाग की नासिक ब्रांच को लीड मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी में अनियमितता की जा रही है। खबर मिलने के बाद छापेमारी के लिए टीम तैयारी की गई। इसके लिए 260 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तैयार की गई। छापेमारी के दौरान 120 से ज्यादा गाड़ियों का इंतजाम किया गया। गाड़ियों पर राहुल संग अंजलि की शादी का पोस्टर लगाया गया। पूरी टीम पांच हिस्सों में बंटी और बाराती बनकर जालना में एंट्री की। किसी को भनक न लगे इसलिए बेहद शांतिपूर्म तरीके से इस पूरे रेड को अंजाम दिया गया। बारातियों के रूप टीम टागरेट कंपनियों के मालिकों के घरों, दफ्तरों, मिलों पर पहुंची। उन्हें घरों पर तक बहुत कम मिला, लेकिन शहर के बाहर बने फॉर्म हाउस पर पूरा खजाना मिल गया।

 सावन में शादी?

सावन में शादी?

इस रेड को लेकर लोगों ने कहा कि जब उन्होंने राहुल संग अंजलि के नाम की गाड़ियां देखी तो थोड़ा हैरान हुए कि सावन में शादी कैसे हो सकती है, लेकिन फिर भी लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। गाड़ियां जालना पहुंचीं और फिर एसआर स्टील कंपनी, कालिका स्टील समेत चार स्टील कंपनियों पर छापेमारी की।

 390 करोड़ की संपत्ति जब्त

390 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस छापेमारी में जितनी मेहनत टीम ने की, उतनी सफलता भी उन्हें मिली। आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में नक़दी, ज़ेवरात , हीरो-मोती, प्रोपर्टी के पेपर मिले। टीम ने करीब 390 करोड़ की संपत्ति को जबत् किया, जिसमें 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना और कई प्रोपर्टी के पेपर शामिल है। इस छापेमारी में इतने कैश मिले की मशीन से उस नकदी को गिनने में 13 घंटे का समय लग गया।

जनाब 'दवाई के पत्ता' नहीं शादी का कार्ड है...बंदे की क्रिएटिविटी देखकर चकरा गया लोगों का दिमाग

Comments
English summary
260 Income Tax officers become Barati, 120 Car used in Jalna IT Raid, seized Rs 390 Crore in Filmy Style
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X