बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

lucky chauhan IPS : पिता की कही बात का ऐसा हुआ असर, बेटी ने आईपीएस अफसर बनकर साकार किया सपना

Google Oneindia News

बुलंदशहर, 25 अगस्त: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली लकी चौहान ऐसी तमाम बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जो छोटे से गांव, कस्बे से निकलकर कुछ कर गुजरने का सपना देखती हैं और उन्हें साकार करके ही दम लेती हैं। लकी चौहान अपने पिता की एक बात और बचपन में देखे गए सपने को साकार करते हुए आईपीएस अधिकारी बनीं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया। लकी चौहान त्रिपुरा कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह गोमती जिले के उदयपुर में एसपी के पद पर तैनात हैं।

बचपन में पिता ने कहा था- तुम्हें एसपी या डीएम बनना है...

बचपन में पिता ने कहा था- तुम्हें एसपी या डीएम बनना है...

लकी चौहान का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। पिता रोहताश सिंह चौहान प्रापर्टी डीलिंग कर काम करते हैं। वहीं, मां सुमन लता चौहान शिक्षिका हैं। लकी बचपन से ही पढ़ने में तेज थीं। लकी चौहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह नर्सरी क्लास में थी, तब उन्होंने एक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। इसके लिए उन्हें डीएम और एसपी से पुरस्कृत किया गया था। तभी उनके पिता ने कहा था, 'तुम्हें भी एसपी या डीएम ही बनना है।' लकी बताती हैं कि पिता की यह बात उनके मन में ऐसी बैठी कि वह हमेशा एसपी या डीएम बनने की बात ही दोहराती थीं।

नौकरी के साथ-साथ की यूपीएससी की तैयारी

नौकरी के साथ-साथ की यूपीएससी की तैयारी

लकी चौहान ने इंटर के बाद फिर इंग्लिश लिटरेचर और इतिहास में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद ही उनकी सरकारी नौकरी लग गई। लकी चौहान ने केंद्रीय मंत्रालय में असिस्टेंट वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेटर पद पर ज्वॉइन भी कर लिया। लेकिन वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहती थीं। पिता की बात और अपने सपने को पूरा करने के लिए लकी ने नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी।

तीन साल की मेहनत के बाद आईपीएस अधिकारी बनीं लकी चौहान

तीन साल की मेहनत के बाद आईपीएस अधिकारी बनीं लकी चौहान

लकी चौहान ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की, जिसका उन्हें फल भी मिला। तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उनका सिलेक्शन हो गया। यूपीएससी परीक्षा 2012 में लकी ने ऑल इंडिया में 246 रैंक हासिल कर अपना और अपने पिता का आईपीएस बनने का सपना पूरा किया। बता दें, लकी चौहान को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से त्रिपुरा कैडर दिया गया। अब तक वह राज्य में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। लकी चौहान वर्तमान में त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर की एसपी पद पर तैनात हैं।


IPS Diksha Sharma : राष्ट्रपति के सामने भाषण देकर जीता था सबका दिल, अब गाजियाबाद में अपराधियों पर लगाएंगी लगामIPS Diksha Sharma : राष्ट्रपति के सामने भाषण देकर जीता था सबका दिल, अब गाजियाबाद में अपराधियों पर लगाएंगी लगाम

English summary
lucky chauhan ips 2012 batch success story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X