क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फास्ट फूड का प्रभाव जानने के लिए महिला के किया अनोखा प्रयोग, परिणाम जानकर फास्ट फूड खाना छोड़ देंगे आप

फास्ट फूड का मानव शरीर पर प्रभाव जानने के लिए ब्रिटेन की एक महिला ने अनोखा प्रयोग किया, प्रयोग के परिणाम जानने के बाद आपकी धड़कन तेज हो जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 जुलाई। आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में फास्ट फूट हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गया है। लोग इतने व्यस्त और आलसी और चटपटे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के आदि हो गए हैं कि न तो वह साधारण खाना बनाना चाहते हैं और न ही उसे खाना चाहते हैं। मां-बाप जीवन की आपाधापी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वो जानबूझकर अपने बच्चों को फास्ट फूट खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह फास्ट फूट आपकी जीभ को जितना स्वादिस्ष्ट लगता है, आपके पेट और आपकी सेहत के लिए यह उतना ही हानिकारक है। आप और हम इस बात को भली-भांति जानते हैं, लेकिन हमारी जुबान पर स्वाद इतना हावी हो चुका है कि हम इस फास्ट फूड को छोड़ना ही नहीं चाहते। अगर आप भी फास्ड फूड के आदि हो चुके हैं तो हमें उम्मीद है कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप फास्ट फूड खाना कम कर देंगे।

दो साल के लिए फास्ट फूड्स को किया स्टोर

दो साल के लिए फास्ट फूड्स को किया स्टोर

फास्ट फूड सेहत के लिहाज से कितने हानिकारक हैं इसको लेकर एक महिला ने एक प्रयोग करके दिखाया है। यह प्रयोग फास्ट फूड के लती लोगों के लिए है। महिला जो खुद एक न्यूट्रीशनिस्ट हैं ने फास्ट फूड के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए एक प्लास्टिक के डब्बों में पिज्जा, बर्गर, डोनट, फ्राइड चिकन को दो साल के लिए रख दिया। फास्ट फूड्स की हालत जानने के लिए जब दो साल बाद उन्हें फिर से चेक किया गया तो नतीजे चौंकाने वाले थे। फास्ट फूड जैसे के तैसे बने हुए थे। इस प्रयोग के बाद महिला इस नतीजे पर पहुंची की फास्ट फूड्स को पचाने के लिए आपके शरीर को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है, साधारण भोजन जैसे रोटी, दाल, चावल के इतर फास्ट फूड देरी से पचते हैं। इसके अलावा ये हमारी आंतों में जम जाते हैं जो कई प्रकार की शारीरिक परेशानियों का कारण बनता है।

मल्टी प्रोसेस्ड होने के कारण बनते हैं बीमारी का कारण

मल्टी प्रोसेस्ड होने के कारण बनते हैं बीमारी का कारण

हृदय रोग का इलाज करने वाली एक कनाडाई संस्था हार्ट एंट स्ट्रोक के अनुसार ये खाद पदार्थ कई प्रक्रियाओं जैसे एक्सट्रूजन, मोल्डिंग, मिलिंग आदि से जुगरते हैं जिसके कारण ये काफी हेवी हो जाते हैं और हार्ट अटैक जैसे रोगों का कारण बनते हैं।

ब्रिटेन की आधी आबादी प्रतिदिन खाती है फास्ट फूड

ब्रिटेन की आधी आबादी प्रतिदिन खाती है फास्ट फूड

यह प्रयोग करने वाली महिला ब्रिटेन से हैं। महिला ने टिक-टॉक पर इस प्रयोग का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करने के साथ-साथ महिला ने लिखा कि ब्रिटेन में आधी से अधिक आबादी प्रतिदिन ऐसे फास्ट फूड्स का सेवन करती है और वीडियो बनाने का मेरा उद्देश्य आप लोगों को फास्ट फूड्स के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना है।

English summary
Woman's unique experiment to know the effect of fast food
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X