क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गजब! बिना शारीरिक संबंध बनाए मां बन गई महिला, YouTube पर ली थी 'ट्रेनिंग'

Google Oneindia News

लंदन, सितंबर 24: आज के दौर में साइंस ने इतनी तरक्की कर ही है कि, हर दिन कुछ ना कुछ चौंकाने वाली घटना सुनने को मिल जाती है। इन दिनों इंग्लैंड में महिला की एक अनोखी प्रेग्नेंसी चर्चा में है। महिला ने एक ई-बेबी को जन्म दिया है। दरअसल महिला ने इस बच्चे को जन्म देने के लिए ऑनलाइन स्पर्म की खरीददारी की थी। इस महिला का नाम स्टेफनी और उनके एक बच्चा है। वह अपने पति से अलग हो चुकी हैं।

महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया स्पर्म

महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया स्पर्म

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के नन्थॉर्प में रहने वाली 33 साल की स्टेफनी टेलर नाम की इस महिला का तलाक हो चुका है और पहली शादी से उनका 5 साल का एक बच्चा भी है। स्टेफनी दूसरा बच्चा पैदा करना चाहती थीं लेकिन इसके लिए वो किसी से फिजिकल रिलेशनशिप भी नहीं चाहती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो किसी अस्पताल से आईवीएफ करवाए क्योंकि इसके लिए उसे काफी पैसे खर्च करने पड़ते।

घर पर डिलीवर हुआ स्पर्म

घर पर डिलीवर हुआ स्पर्म

जिसके बाद स्टेफनी ने इस समस्या का हल निकालने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया। एक दोस्त ने उसे एक ऐप (जस्ट ए बेबी) के बारे में बताया जो टिंडर की तरह काम करता है। इस पर आप अपनी पसंद की प्रोफाइल चुन सकते हैं। स्टेफनी ने इसके लिए ऑनलाइन जानकारी जुटानी शुरू की। स्टेफनी ने बेबी ऐप के जरिए स्पर्म ऑर्डर किया, जिस व्यक्ति से स्टेफनी ने स्पर्म खरीदा था, वो खुद स्पर्म देने उनके घर आया।

Youtube की मदद से महिला हुई प्रग्नेंट

Youtube की मदद से महिला हुई प्रग्नेंट

इसके बाद उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे से एक इनसेमिनेश किट खरीदा। जब तक यह दोनों चीजें उसके पास पहुंचती, तब तक महिला ने यूट्यूब और अन्य जगहों से यह जानकारी प्राप्त कर ली कि इसका उपयोग कैसे करते हैं। इसके बाद महिला ने इनसेमिनेशन किट की मदद से उस स्पर्म का यूज किया। फिर महिला ने पहली ही कोशिश में बेबी को कंसीव कर लिया, वे प्रेगनेंट हो गईं। आश्चर्य की बात यह है कि महिला को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एक बार भी अस्पताल में एडमिट नहीं होना पड़ा।

स्टेफनी ने बच्ची को दिया जन्म

स्टेफनी ने बच्ची को दिया जन्म

उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। स्टेफनी अपनी इस बच्ची को एक 'चमत्कार' मानती हैं। वे अपनी इस बच्ची को 'रियल ऑनलाइन बेबी' बुलाती हैं। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इडेन रखा है। स्टेफनी ने कहा कि, अगर उसके पास इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का एक्सेस नहीं होता तो वो इस तरह से मां कभी नहीं बन पातीं। महिला ने यह भी कहा कि यह अच्छी बात रही कि उसे अपनी पसंद का स्पर्म डोनर मिल गया था।

Video में कैद हो गई घर में अकेली लड़की की ये हरकत, कपड़े उतारने के चक्कर में...Video में कैद हो गई घर में अकेली लड़की की ये हरकत, कपड़े उतारने के चक्कर में...

स्टेफनी के इस फैसले से उनका परिवार खुश है

स्टेफनी के इस फैसले से उनका परिवार खुश है

स्टेफनी का कहना है कि अगर भविष्य में कभी उनकी बच्ची अपने बायोलॉजिकल फादर से मिलना चाहती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। स्टेफनी ने बताया कि पहले मेरे पिता इस बच्ची को स्वीकार करने में झिझक रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने स्टेफनी के इस फैसले की तारीफ की। स्टेफनी के इस फैसले से उनका परिवार खुश है।

Comments
English summary
Woman Gives Birth to 'eBaby'after buying sperm online Stephanie Taylor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X