क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यहां एक दूसरे से मिलने पर मुंह पर थूकते हैं लोग, ये परंपरा जान रह जाएंगे हैरान

क्या कभी ऐसे रिवाज के बारे में सुना है कि सामने से आए दोस्त पर दूसरा दोस्त थूक दे या फिर किसी जच्चा को जानवर का खून पीने के लिए दिया जाए।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में रहने वाले लोगों की तहजीब अलग-अलग है। बहुत सी परंपराएं हमारे लिए चौंकाने वाली होती हैं लेकिन कुछ लोगों के रिवाज ऐसे होते हैं कि जल्दी से उस पर यकीन करना भी मुश्किल होता है। आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिलने पर मुस्करा कर गले मिलते तो बहुतों को देखा होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि सामने से आए दोस्त पर दूसरा दोस्त थूक दे या फिर किसी जच्चा को जानवर का खून पीने के लिए दिया जाए।

यहां एक दूसरे से मिलते हुए मुंह पर थूकते हैं लोग, ये परंपरा जान रह जाएंगे हैरान

थूककर करते हैं अभिवादन

थूककर करते हैं अभिवादन

हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी परंपरा के बारे में, जहां लोग अभिवादन के लिए एक-दूसर पर थूकते हैं। अफ्रीका की मसाई जनजाति के लोग एक-दूसरे पर थूककर अभिवादन करते हैं। हाथ भी मिलाया जाता है, तो पहले एक-दूसरे के हाथों पर थूका जाता है। यहां तक कि नवजात शिशु को आशीष देने के लिए भी उस पर थूका जाता है। ये मसाई जनजाति के लिए आम बात है।

केन्या और तंजानिया में रहती है मसाई जनजाति

केन्या और तंजानिया में रहती है मसाई जनजाति

मसाई लोग तंजानिया और केन्या में रहते हैं। इनकी संख्या दस लाख के करीब है। इनके लाल रंग के कपड़ों से इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है, ये लाल कपड़े ही पहनते हैं। ये घुमंतू जीवन बिताते हैं।

जानवरों का पीते हैं खून

जानवरों का पीते हैं खून

मसाई जनजाति के लोग अमूमन मांस खाते हैं लेकिन कई मौकों पर ये लोग जानवरो का खून भी पीते हैं, खासकर बीमारी से बचने को। जानवरों की गर्दन पर तीर से छेद करके कुछ मात्रा में खून इकठ्ठा करते हैं या फिर गर्दन काटकर सीधे मुंह लगाकर खून पी लेते हैं। डिलीवरी के बाद ये लोग जच्चा को जानवर का खून पिलाते हैं।

जानवरों को देते हैं बहुत अहमियत

जानवरों को देते हैं बहुत अहमियत

मसाई जनजाति के लोग अपने जानवरों को बहुत अहमियत देते हैं। ये बच्चो की तरह ही जानवरों का ख्याल करते हैं। अपने रीति-रिवाजों के लिए मसाई जनजाति दुनियाभर में मशहूर है। इनके ज्यादातर कायदे-कानून मौखिक ही चलते हैं।

Comments
English summary
weird traditions of maasai tribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X