क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: संभोग की आवाजों से जब BBC की महिला रिपोर्टर हुई परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) अपनी खबरों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। लेकिन इन दिनों वो अपने ही एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। जी हां बीबीसी के लाइव टीवी प्रसारण के दौरन बैकग्राउंड से पॉर्न फिल्म जैसी आवाजें आने लगीं। हालांकि एंकर थोड़ी हैरान जरुर हुई लेकिन उसने साहसिक काम किया और ऐसे हालात में भी एक सेकेंड के लिए चेहरे पर शिकन नहीं आने दी। वो इससे घबराई नहीं और बुलेटिन को पूरा किया। घटना से जुड़ी 45 सेकेंड की वीडियो क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गंदी आवाजें कहां से उसमें आई, इसका अभी तक पता नहीं लगा है।

VIDEO: संभोग की आवाजों से जब BBC की महिला रिपोर्टर हुई परेशान

वीडियो में पॉलीटिकल संवाददाता एमा वैर्डी नजर आ रही हैं। वो वेस्‍टमिंस्‍टर से लाइव प्रसारण कर रही थीं। ब्रेक्जिट मसले पर जैसे ही उन्‍होंने बुलेटिन पढ़ना शुरू किया अचानक से पोर्न फिल्‍म जैसी आवाजें (संभोग के दौरान अमूमन निकलने वाली आवाजें) आने लगीं। इसमें सबसे अच्‍छी बात ये रही कि रिपोर्टर के चेहरे के हाव-भाव बिल्‍कुल नहीं बिगड़े ओर वो खबर इस तरह पढ़ती रही जैसे कुछ पता ही न हो। उसने बेहद सादगी से इसे नजरअंदाज कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।

आपको बता दें कि बीबीसी पर पोर्न चलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चैनल ने न्यूज ऐट 10 बुलेटिन का प्रसारण किया। एंकर सोफी रेवर्थ अपने बुलेटिन में इंग्लैड और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले की खबर पढ़ रही थीं। लेकिन लोगों का ध्यान खबर की तरफ नहीं बल्कि ऑफिस में काम करने वाले उस शख्स की तरफ गया जो पोर्न देख रहा था। बुलेटिन में एंकर के पीछे जो बैकग्राउंड नजर आता है वह दरअसल उनके ऑफिस का है। बैकग्राउंड में स्टाफ को काम करते हुए देखा जा सकता है लेकिन उस समय एक शख्स पोर्न देख रहा था और उसकी यह हरकत कैमरा के जरिए लाइव बुलेटिन की जद में आ गई।

देखें VIDEO

Comments
English summary
Reporting live can be quite a task. The one who is reporting must do it right the first time around and ought to carry on reporting irrespective of any external hazard that they might encounter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X