क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला के चेहर पर तेजी से उगती है दाढ़ी, दिन में 2 बार करनी पड़ती है शेविंग, दुनिया बुलाती है 'बियर्ड लेडी'

Google Oneindia News

Dakota Cooke, आदमी और औरत की खूबसूरत के अलग-अलग पैमाने होते हैं। जहां महिला का चिकना चेहरा और शरीर पर कम बाल उसकी सुंदरता से जोड़कर देखा जाता है। वहीं मर्दों में उनकी घनी दाढ़ी और रौबदार मूछें उनकी शोभा को बढ़ाती हैं। लेकिन सोचिए कि किसी महिला के चेहरे पर बड़ी दाढ़ी उगी हो और वह उसे गर्व से इसे अपनी सुंदरता से जोड़ती हो। सोचने ये भले ही अजीब लगे, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक महिला डकोटा कुक को अपने दाढ़ी से प्यार है।

13 साल की उम्र में आने लगी थी दाढ़ी

13 साल की उम्र में आने लगी थी दाढ़ी

'बियर्ड लेडी' नाम से फेमस डकोटा कुके 30 साल की हैं। कुके अमेरिका के लास वेगास की रहने वाली हैं। हार्मोंस इम्बैलेंस के चलते कुके के चेहरे पर घनी दाढ़ी उग आई है। जब वह 13 साल की थीं तब उनके दाढ़ी आनी शुरू हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे उनके चेहरे पर तेजी से दाढ़ी उगने लगी। एक समय था जब डकोटा इससे छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन आज उन्हें अपनी काली घनी दाढ़ी से प्यार है।

वह हफ्ते में दो बार शेव करती थी

वह हफ्ते में दो बार शेव करती थी

डकोटा कुके ने बताया कि, उन्होंने देखा कि उनके चेहरे पर काफी अधिक बाल निकल रहे हैं। जिससे उन्हें शर्मिंदगी होने लगी। इसका परिणाम ये हुआ कि वे डिप्रेशन की शिकार हो गईं। शुरू में वह हफ्ते में दो बार शेव करती थी और हर हफ्ते वैक्सिंग भी कराती थी। उन्होंने बताया कि, हमने चेहरे पर इतनी बार शेविंग की उसके निशान दिखने शुरू हो गए। उनका चेहरा लाल हो जाता था और उसमें खुजली भी होती थी।

इस वजह से चेहरे पर निकल आई दाढ़ी

इस वजह से चेहरे पर निकल आई दाढ़ी

कुके ने बताया कि, लगातार मेरे चेहरे पर दिक्कतें होनी शुरू हो गई थी। जिसके बाद मैंने फैसला लिया कि, अब मैं अपने चेहरे पर शेव और वैक्सिंग नहीं कराउंगी। चेहरे पर उग रही दाढ़ी को लेकर कुके डॉक्टर्स से भी मिलीं। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि,उनके चेहरे पर दाढ़ी का आना उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल ज्यादा होने के कारण हो सकता है।

एक घटना ने बदल दी पूरी लाइफ

एक घटना ने बदल दी पूरी लाइफ

लेकिन कुके की लाइफ में एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया, जिसने उनकी सोच को बदलकर रख दिया। 2015 में जब वह अपनी एक दोस्त से बात कर रही थीं तब उन्होंने सर्कस में एक दाढ़ी वाली महिला देखी। वह पहले से ही इस समस्या से जूझ रही थीं। जिसके बाद उन्होंने उस महिला से बात की। उस महिला की बातों ने डकोटा को काफी प्रभावित किया। जिसके बाद कुके ने रेजर और वैक्सिंग को छोड़ने और अपने चेहरे के बालों को बढ़ने देने का फैसला किया।

हरिनाम कौर के चेहरे पर भी दाढ़ी है

आज कुके को अपनी काली घनी दाढ़ी पर गर्व है। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार दाढ़ी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर 'बियर्ड लेडी' के तौर पर फेमस हैं। कुके के अलावा ब्रिटेन में रहने वाली 30 वर्षीय हरिनाम कौर के चेहरे पर भी दाढ़ी है। वह भी अपनी दाढ़ी को नहीं कटवाती हैं। वे दुनियाभर में अपनी दाढ़ी के साथ मॉडलिंग करती हैं।

अस्‍पताल के गार्ड ने की 'घोस्ट पेशेंट' की एंट्री, एक दिन पहले जिसकी हो गई थी मौतअस्‍पताल के गार्ड ने की 'घोस्ट पेशेंट' की एंट्री, एक दिन पहले जिसकी हो गई थी मौत

English summary
us woman Dakota Cooke Beard lady who shaved twice a day after growing beard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X