क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'UFO की रफ्तार ने उड़ाए पायलट के होश', नेवी इंटेलिजेंस ने जारी किया एक और VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका में पिछले कुछ सालों से एलियंस के विमान यानी UFO देखे जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं। जिसको देखते हुए अमेरिकी कांग्रेस ने इससे जुड़ी फाइलें खोलीं, ताकी जनता के सामने एलियंस से जुड़ा सच आ सके। हालांकि अभी तक इसका कोई परिणाम तो नहीं निकला, लेकिन अब अमेरिकी नौसेना के खुफिया विभाग ने यूएफओ का एक और वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसे देखकर लोग दावा कर रहे कि अगर ये सच घटना होगी तो यूएफओ की रफ्तार सामने से देखकर ही पायलट के होश उड़ गए होंगे। (वीडियो-नीचे)

400 से ज्यादा बार देखे गए यूएफओ

400 से ज्यादा बार देखे गए यूएफओ

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के अधिकारी एलियंस के यान की पुरानी फाइलें खोल रहे हैं। नेवी इंटेलिजेंस के उप निदेशक स्कॉट ब्रे ने 17 मई को कांग्रेस में कहा था कि अब तक यूएफओ को देखे जाने की 400 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई हैं। उन्होंने एक नया वीडियो भी जारी किया, जो 2021 में रिकॉर्ड किया गया था। ये यूएफओ को देखे जाने की बड़ी घटनाओं में से एक है।

पलभर में हुआ गायब

पलभर में हुआ गायब

इस वीडियो को अमेरिकी नौसेना के विमान से लिया गया था। वो विमान आसमान में था, तभी अचानक एक गोलाकार चीज वहां से गुजरती दिखाई दी। उसकी स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो पलभर में गायब हो गई। स्कॉट ब्रे के मुताबिक ये वीडियो रियल टाइम विश्लेषण को दिखाता है। ये वीडियो कई फाइलों में शामिल किया जा सकता है।

प्रशिक्षण रेंज में था विमान

प्रशिक्षण रेंज में था विमान

इस वीडियो को देखने के बाद अमेरिकी सांसद डॉ. ब्रैड वेनस्ट्रुप ने ब्रे से पूछा कि क्या वीडियो में दिखाए गए यूएफओ के लिए कोई स्पष्टीकरण है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वीडियो तब लिया गया था जब विमान अमेरिकी नौसेना के प्रशिक्षण रेंज में काम कर रहा था। ऐसे में उनको पास इस अजीबोगरीब चीज के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है।

एक और वीडियो में दिखा था यूएफओ

एक और वीडियो में दिखा था यूएफओ

हाल ही में यूएफओ विशेषज्ञ स्कॉट सी वारिंग ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक यूएफओ को देखे जाने का दावा किया जा रहा। वैसे ये वीडियो 2019 में फिल्माया गया था, लेकिन इसके आधार पर वारिंग कह रहे कि उनके पास 100 प्रतिशत प्रमाण है कि पृथ्वी पर एलियंस मौजूद हैं।

एलियंस को आकर्षित करने की कोशिश में NASA, अंतरिक्ष में भेजी जाएंगी इंसानों की नग्न तस्वीरेंएलियंस को आकर्षित करने की कोशिश में NASA, अंतरिक्ष में भेजी जाएंगी इंसानों की नग्न तस्वीरें

स्कॉटलैंड में फिल्माया गया

स्कॉटलैंड में फिल्माया गया

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि इसे स्कॉटलैंड में फर्थ ऑफ फोर्थ पर फिल्माया गया था और स्कॉट को यकीन था कि ये स्थान एडिनबर्ग के बाहर पानी में कहीं था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के ऊपर एक सिल्वर रंग की गोलाकार चीज आती है, जिसकी रफ्तार काफी ज्यादा तेज रहती है। पल भर में वो गायब भी हो जाती है।

English summary
US Navy Intelligence released video of UFO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X