क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घंटों पहले लापता हुआ बेटा, समुद्र में दिखा तैरता तो परिवार को नहीं हुआ यकीन, मां बोलीं- ये तो चमत्कार हो गया

US Family Found Missing Son: घंटों तक समुद्र में लापता रहने के बाद परिवार को रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान वो सही-सलामत मिल गया। इस पूरे रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Google Oneindia News
US Family

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी, 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय'। यानी जिसको भगवान बचाना चाहते हो, वह किसी भी परिस्थिति में बच ही जाता है। ऐसा ही दिनों कुछ अमेर‍िका के फ्लोर‍िडा में देखने को मिला है। अमेरिका के फ्लोर‍िडा के रहने वाले स्‍पीयरफ‍िश‍िंग और फ्री डाइव‍िंग के ल‍िए मशहूर परिवार का 22 वर्षीय बेटा डायलन गार्टनमेयर समुद्र की तेज धाराओं में फंस गया था और कई घंटों तक समुद्र की लहरों में लापता रहा परिवार ने मानों जैसे बेटे को वापस पाने की सारी उम्मीद खो दी थी लेकिन फिर समुद्र में चले एक रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में डायलन गार्टनमेयर तैरता हुआ मिला। ये पूरी कहानी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

परिवार वालों के उड़ गए थे होश

परिवार वालों के उड़ गए थे होश

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय यडायलन गार्टनमेयर गल्फ स्ट्रीम की तेज धारा में फंसने के बाद कई घंटों के लिए समुद्र में लापता हो गया था। घंटों तक समुद्र में लापता रहने और नजर नहीं आने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए थे। परिवार वाले ये सोचकर ज्यादा डरे हुए थे कि डायलन पानी में अकेला था। लेकिन परिवार वालों ने जब रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान बेटे की झलक देखी तो उसको बचाने की कोशिश में लगे गए।

कैसे समुद्र की लहरों से निकला लड़का?

कैसे समुद्र की लहरों से निकला लड़का?

बेटे डायलन के लापता होने के बाद उसकी मां तबिता गार्टनमेयर और परिवार के अन्य सदस्य नाव पर चढ़कर समुद्र में उसे खोजने के ल‍िए निकले थे। रिपोर्ट के मुताबिक रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के वक्त डायलन को पानी में अकेले कुछ सामान के सहारे तैरता हुआ देखा गया। जैसे ही वह दिखा परिवार वाले उसी ओर अपनी बोट लेकर बढ़े और फिर उसे वापस बोट पर खींचा गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं।

कैसे समुद्र में घंटों तैरता रहा डायलन

कैसे समुद्र में घंटों तैरता रहा डायलन

डायलन गार्टनमेयर ने कहा, ''मेरे आसपास चारों ओर एक गुच्छा तैर रहा था। जिसके सहारे में घंटों समुद्र में तैरता रहा। मुझे पता था कि बड़ी मछलियां, जो कि शार्क थीं, जल्द ही मेरे पीछे आने वाली थी, खाने के लिए। मैं रात को ही उनसे लड़ने के लिए तैयार था लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा नहीं करना पड़ा। कहीं-न-कहीं मुझे इस बात का विश्वास था कि मेरे माता-पिता जरूर मुझे खोजते हुए आएंगे।'' इस सारी बात के बारे में फेसबुक पर डायलन गार्टनमेयर के चचेरे भाई प्रिसिला गार्टनमेयर ने बताया है।

परिवार ने कहा- ये तो भगवान का चमत्कार था

परिवार ने कहा- ये तो भगवान का चमत्कार था

डायलन की मां तबिता गार्टनमेयर ने कहा कि ये तो भगवान का चमत्कार था। चचेरे भाई प्रिसिला गार्टनमेयर ने कहा, 'भगवान निश्चित रूप से हमारे पक्ष में थे क्योंकि जैसे ही हमने उसे खोजना शुरू किया, कुछ ही देर बाद वो हमें मिल गया। जब वो हमें मिला, हमने उसे कस से गले लगाया और हमें उसे बस देखते ही जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- 80 लाख में खरीदा कबाड़ से प्लेन और 15 लाख रुपये खर्च कर बनाया इसे 'अपना घर', अब रहने के लिए देता है 30 हजारये भी पढ़ें- 80 लाख में खरीदा कबाड़ से प्लेन और 15 लाख रुपये खर्च कर बनाया इसे 'अपना घर', अब रहने के लिए देता है 30 हजार

Comments
English summary
US Family Found Their Missing Son Lost At Sea Emotional Moment Video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X