क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब सिर से जुड़े जुड़वा भाईयों ने पहली बार देखा एक-दूसरे

13 महीनों से आपस में जुड़े भाईयों को 27 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने अलग किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जुड़वा बच्चों के बारे में आपने पहले भी सुना और देखा होगा, लेकिन आज जिस जुड़वा बच्चों के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनकी कहानी थोड़ी अलग है। सिर से जुड़े एनीस और जोडन मैकडोनाल्ड शिकागो में पैदा हुए। दोनों के सिर आपस में जुड़े हुए थे। निकोली ओर क्रिसटिन ने जब अपने बच्चे को पहल बार देखा तो हैरान रह गए। दोनों बच्चों के सिर आपस में जुड़े होने की वजह से दोनों को काफी मुश्किलें हो रही थीं।

twins

डॉक्टरों ने बताया कि एनीस और जोडन एक दुर्लभ जुड़वा हैं, जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में 'Craniopagus Twins' कहते है। दोनों बच्चे सिर जुड़े होने के बावजूद एक सामान्य ज़िंदगी जी रहे हैं, लेकिन माता-पिता ने उनके भविष्य के बारे में सोचकर उन्हें अलग करने का बीड़ा उठाया। 22 साल के बाद डॉक्टरों ने आदमी के शरीर से निकाली चुभी हुई सूई

conjoined twins

वो जानते थे कि ये खतरनाक भी है और महंगा भी, लेकिन अपने बच्चों की बेहतरी के लिए उन्होंने न्यूयार्क के मशहूर अस्पताल मोंटीफियोरी हॉस्पिटल से संपर्क किया। ये अस्पताल बेहतरीन इलाज के लिए अमेरिका में मशहूर है। डॉक्टर्स की एक टीम ने सर्जरी करने की बात कही और उसमें 2.5 मिलियन डॉलर का खर्च बताया।

चीन में एक-दूसरे से भिड़ीं 56 गाड़ियां, 17 लोगों की मौत 37 घायल

मां-बाप खुश भी थे और डरे हुए भी। 13 महीने बाद एनीस और जोडन अलग होने जा रहे थे। करीब 27 घंटे तक ये ऑपरेशन चला। डॉक्टरों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और लंबे ऑपरेशन के बाद आखिरकार दोनों को अलग कर दिया। ऑपरेशन के दौरान उनकी मां वहां मौजूद रही। 27 घंटे के ऑपरेशन के बाद एक महीने तक दोनों को डॉक्टरी निगरानी में रखा गया। अब दोनों पहली बार एक दूसरे को देख सकें है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2.5 मिलियन जुड़वा बच्चों में 1 केस ऐसा देखने को मिलता है। डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसे मामलों में 80% बच्चों की मौत अलग न होने की वजह से हो जाती है। बच्चों का इलाज करने से पहले उनके केस पर एक महीने तक स्टडी की गई, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी की सम्भावना को खत्म किया जा सके। डॉक्टरों से सफलता हासिल की और एनीस और जोडन को एक दूसरे से अलग कर दोनों की जिंदगी आसान बना दी।

Comments
English summary
Jadon and Anias McDonald, twins conjoined at the crown of their heads, never caught a glimpse of their closest companion. In October 13-month-old boys were successfully separated after 27 hour operation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X