क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ढाई घंटे तक हवा में लटका रहा ये शख्स, Flight के पहिए को पकड़कर तय किया 'मौत का सफर'

Google Oneindia News

न्यूयार्क, 29 अक्टूबर। कहते हैं ना 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', ये बात पूरी तरह से सही साबित हुई है अमेरिका के उस व्यक्ति पर, जिसने विमान के पहियों के पास बैठकर 'मौत का सफर' तय किया है। आप भी चौंक गए ना कि हम ये क्या कह रहे हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से सही है। दरअसल 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक शनिवार को ग्वाटेमाला से मियामी के लिए एक अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी थी, जिसमें यात्रियों और क्रू मेंबर के अलावा एक ऐसा इंसान मौजूद था जिसने यात्रा प्लेन के अंदर बैठकर नहीं की बल्कि उसने लैंडिंग गियर के पास बैठकर ये सफर तय किया।

ढाई घंटे तक हवा में लटका रहा ये शख्स

ढाई घंटे तक हवा में लटका रहा ये शख्स

जिस वक्त प्लेन मियामी में लैंड हुआ , उस वक्त इस इंसान की सच्चाई सामने आई, जिसे देखकर कस्टम विभाग के तो होश ही उड़ गए। हर किसी को उसके जीवित होने पर हैरानी हो रही थी। लोग समझ ही नहीं पा रहे कि इस इंसान ने 33,000 फीट की ऊंचाई का सफर केवल प्लेन का पहिया पकड़कर कैसे तय कर लिया।

क्या है भानगढ़ किले का रहस्य? क्या सच में एक राजकुमारी के हुस्न ने बना दिया इसे 'भूतहा किला'?क्या है भानगढ़ किले का रहस्य? क्या सच में एक राजकुमारी के हुस्न ने बना दिया इसे 'भूतहा किला'?

उसने इस तरह की यात्रा क्यों की?

उसने इस तरह की यात्रा क्यों की?

फिलहाल कस्टम विभाग ने उस इंसान को हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा और उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट नार्मल आई है। कहा जा रहा है पुलिस अब उस इंसान से पूछताछ कर रही है कि उसने इस तरह की यात्रा क्यों की? वो कौन है और कहां से आ रहा है? उसे इस तरह की जर्नी करने की जरूरत ही क्या थी?

अपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, पूछती है अजीब सवाल, हुई ट्रोलअपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, पूछती है अजीब सवाल, हुई ट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

आपको बता दें कि उस शख्स का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में वो इंसान देखने में तो साधारण से दिख रहा है लेकिन उसके चेहरे पर दहशत भी नजर आ रही है अब उसको खौफ किस बात का है इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Flight के पहिए को पकड़कर तय किया 'मौत का सफर'

मालूम हो कि ग्वाटेमाला से मियामी तक का हवाई सफर दो घंटे 30 मिनट तक का है और ये इंसान दो घंटे 30 मिनट तक हवा में लटका रहा, जो कि घनघोर अचरज की बात है। आम तौर पर इस तरह की यात्रा करने वाले यात्री या तो प्लेन के उड़ने या लैंड करते वक्त विमान से गिर जाते हैं या फिर आसमानी तापमान और जमीनी तापमान में काफी अंतर होने के कारण उनकी मौत हो जाती है।

शख्स की पहचान उजागर नहीं हुई है

ऐसे में इस शख्स का सही सलामत जीवित बचना काफी हैरत अंगेज है। वैसे अभी तक उस शख्स की पहचान उजागर नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में देखने से उसकी उम्र 25-26 वर्ष के आस-पास नजर आ रही है। खैर इस वक्त ये इंसान सोशल मीडिया पर काफी चर्चित व्यक्ति बना हुआ है।

Comments
English summary
This man arrived to MIA in the landing gear of plane from a Guatemala flight. here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X