क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! शादी के समय पति पत्‍नी को थमा दिया जाता है कटोरा

Google Oneindia News

शादी और इनसे जुड़ी परंपराएं अक्‍सर ही दुनियाभर के लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचती हैं। यूरोप के कुछ देशों और रूस में शादी के साथ कुछ ऐसी अजब-गजब परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं जो शादी को परंपरा के साथ ही एक अजब-गजब रंग भी दे डालती हैं।

यूरोप के इन देशों में प्रचलित इन परंपराओं का मकसद शादी के जश्‍न मजेदार बनाना भी है। एक नजर डालिए शादी से जुड़ी कुछ ऐसी ही अजब-गजब परंपराओं पर।

अंगूठी पहनाने की अजीब परंपरा

अंगूठी पहनाने की अजीब परंपरा

ब्रिटेन में शादी की अंगूठी बांए हाथ की चौथी अंगुली में पहनाने का रिवाज है। ब्रिटेन में लोगों के लिए शादी की अंगूठी इतनी अजीज होती है कि वह इस पर एक खरोंच तक बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं। उन्‍हें लगता है कि अगर वह बाएं हाथ की चौथी अंगुली में पहनेंगे तो यह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

नाइट क्‍लब में तलाश के लिए अंगूठी

नाइट क्‍लब में तलाश के लिए अंगूठी

लताविया में शादी की अंगूठी को दाएं हाथ में पहनाते हैं। यहां पर लोग मानते हैं कि अगर शादी की अंगूठी दाएं हाथ में पहनी हुई है तो फिर नाइट क्‍लब में अपने साथी की तलाश करने में आसानी हो जाएगी। इन देशों में लोग शादी की अंगूठी को नैतिकता और धर्म से भी जोड़कर देखते हैं।

कपल्‍स के बेड पर पहले सोता है बच्‍चा

कपल्‍स के बेड पर पहले सोता है बच्‍चा

ग्रीस में शादी के बाद कपल्‍स के बेड को फूलों की पत्तियों, मिठाई और पैसों से सजाया जाता है। फिर इस बेड पर थोड़ी देर के लिए छोटे बच्चे को लिटाया जाता है। ग्रीस में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शादीशुदा जोड़ा वंशवृद्धि के लिए प्रेरित होता है।

दूल्‍हे के दोस्‍त काट देते हैं उसके मोजे

दूल्‍हे के दोस्‍त काट देते हैं उसके मोजे

डेनमार्क में शादी से पहले ब्रेकफास्ट खत्म होते ही दूल्हे के दोस्त उसे पकड़ कर पहले उसके जूते उतारते हैं और फिर उसके मोजे के किनारे काट देते हैं। वहां पर लोग ऐसा मानते हैं कि ऐसा करने से शादी के बाद पति पत्नी को सोते हुए छोड़कर कहीं नहीं जा सकता।

पति पत्‍नी को पार करने होते हैं सात पुल

पति पत्‍नी को पार करने होते हैं सात पुल

रूस में शादी के बाद पति को पत्नी के साथ आसपास के सात पुलों से होकर गुजरना होता है। इसे जीवन की सात अवस्थाओं का प्रतीक मानते हुए उम्मीद की जाती है कि दोनों एक दूसरे का साथ देकर इसे पार करते हैं।

पानी में फेंकनी होती है चाभी

पानी में फेंकनी होती है चाभी

रूस में शादी से ही जुड़ा एक और रिवाज है। शादी के बाद नवदंपत्ति को किसी पुल पर जाकर उसके किसी खंभे से एक जंजीर को ताले से बांधना होता है और इसकी चाभी पानी में फेंकनी होती है। इसे एक दूसरे के प्रति विश्वास के अटूट होने का प्रतीक माना जाता है।

थमा दिया जाता है कटोरा

थमा दिया जाता है कटोरा

लातविया में ही एक और परंपरा में दूल्हा दुलहन को एक कटोरा थमाया जाता है। इस कटोरे में सेम के बीजों के नीचे सिक्‍के छिपाकर सिक्के रखे जाते हैं। शादीशुदा जोड़े को कटोरे से सिक्के निकालने होते हैं। जिसके हाथ में ज्यादा सिक्के आते हैं उसी के हाथ में घर को चलाने की जिम्मेदारी होती है।

केक काटने में न हो गलती

केक काटने में न हो गलती

स्पेन में माना जाता है कि शादी का केक काटते समय अगर किसी के हाथ से छूट कर गिर जाए तो समझो उसकी जिंदगी भर शादी हो ही नहीं सकती।

Comments
English summary
Some bizarre wedding traditions of European nations along with Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X