क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना पंखों के सांप ने भरी ऐसी उड़ान, देखने वालों के उड़ गए होश

वायरल वीडियो में सांप उड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने आज तक किसी सांप को ऐसे उड़ते हुए नहीं देखा।

Google Oneindia News

Credit: Councillor Mark Booth

सांप एक ऐसा जानवर है, जिसे देखकर लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है। जहरीले सांपो के डसने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें या तो लोगों को गंभीर बीमारियां हो गई हों, या फिर मौत ही हो गई हो। ऐसे में सांपों से डरना लाजमी है। कई बार जंगली जानवरों के ऐसे मूमेंट कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं कि उनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। सब जानते हैं सांप उड़ नहीं सकते। उनके पास उड़ने के लिए पंख नहीं होते। लेकिन एक वायरल वीडियो में सांप को उड़ते हुए देखा जा सकता है। शुरुआत में छत पर चुपचाप बैठा ये सांप आखिर कैसे उड़ जाता है, चलिये आपको बताते हैं।

छत में लोगों को दिखा सांप

छत में लोगों को दिखा सांप

वायरल हो रही इन तस्वीरों में एक सांप छत पर बैठा नजर आ रहा है। साथ में एक चिड़िया भी नजर आ रही है। देखते ही देखते ये सांप हवा में कूद पड़ा। लोगों को ऐसा लगा मानो वो उड़ रहा हो। तस्वीरों में भी सांप उड़ता हुआ ही नजर आ रहा है। ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है, जो सिर्फ पांच सेकेंड का ही है। वीडियो देख लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने घर से बाहर ना आने की कसमें तक खा लीं।

स्नेक कैचर ने लोगों को किया जागरूक

स्नेक कैचर ने लोगों को किया जागरूक

ऑस्ट्रेलिया के मोर्टन बे के स्थानीय लोगों को स्नेक कैचर ने आगाह भी किया। क्योंकि इस तरह का मामला पहले भी नहीं देखा गया था। ऐसे में ये सांप किसी भी स्थानीय निवासी के ऊपर गिर सकता था। शुरुआत में ये सांप छत पर नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है मानो वो छत पर लटक रहा हो।

हवा में उड़ गया सांप

हवा में उड़ गया सांप

बाद में लोगों को लगा कि ये गिर जाएगा लेकिन देखते ही देखते वो हवा में उड़ गया। कई लोगों ने माना कि शायद सांप चिड़िया से बचने के लिए भागने के लिए उड़ा होगा। क्योंकि कई बार चिड़िया इन सांपों का शिकार करती हुई नजर आती हैं।

'इस तरह का मामला पहले नहीं देखा'

'इस तरह का मामला पहले नहीं देखा'

झाड़ियों में गिरने से पहले ही वो हवा में उड़ने लगा। रीजनल काउंसरल मार्क बूथ ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में इस तरह का मामला पहले नहीं देखा कि सांप इस तरह की हरकतें भी कर सकते हैं। गर्मी के समय में सांप पकड़ने वाले लोग अकसर स्थानीय लोगों को सांपों से जागरूक होने का आग्रह करते हैं।

ये भी पढ़ें: Shocking! शख्स की दाढ़ी में चिपकी हजारों मधुमक्खियां, वायरल वीडियो देख छूटे लोगों के पसीनेये भी पढ़ें: Shocking! शख्स की दाढ़ी में चिपकी हजारों मधुमक्खियां, वायरल वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने

'सावधान रहने की जरूरत'

'सावधान रहने की जरूरत'

स्नेक कैचर कहते हैं कि गर्मियों के समय पर हमारे पास कई सारे कॉल्स आते हैं। कुछ स्नेक कैचर्स तो इतने बिजी होते हैं कि लोगों को सुरक्षित करने के लिए फिर उन्हें मुश्किल से समय निकालना पड़ता है। या फिर ज्यादा व्यस्त होने पर हम किसी और को ही रेफर कर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को इस समय पर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

Recommended Video

झूले में लेटे बच्‍चे के पास रेंगते हुए आ गया जहरीला सांप, मां ने देखा तब तक...देंखे वीडियो

Comments
English summary
snake seen jumping from the roof snake catcher urge locals to be aware
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X