क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: भारी बारिश से चुहिया के बिल में भर गया पानी और डूबने लगे बच्चे, फिर भी इस मां ने बचा ली सबकी जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी का भी दिल छू ले। इस वीडियो को देख आप भी भावुक हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के कारण चुहिया के बिल में पानी भर जाता है। जिसके अंदर उसके बच्चे डूब रहे होते हैं। लेकिन चुहिया इस दौरान बिल्कुल भी हार नहीं मानती है और पानी से भरे हुए बिल में जाती है। वह अपने बच्चों को उस बिल से बाहर निकाल सभी की जान भी बचा लेती है।

Recommended Video

Rat saves her babies from drowning during heavy rains. Video goes Viral
एक-एक कर बचाई सभी बच्चों की जान

एक-एक कर बचाई सभी बच्चों की जान

ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर कोई मां की इस ममता को देख भावुक हो रहा है। सभी हैरान हैं कि कैसे एक मां ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने बच्चों को एक-एक करके पानी में डूबने से बचाया है। इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'इससे आप पिघल जाएंगे। इस मां के बचाव अभियान को देखें। इस वीडियो को एक दोस्त ने व्हाट्सएप पर भेजा है।'

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है। इस बीच एक चुहिया के बिल में पानी पूरी तरह भर जाता है। ये बिल सीढ़ियों के पास बना हुआ है और चुहिया को पता है कि उसके बच्चे बिल के अंदर हैं। वह बार-बार बिल में जाती है और अपने बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाती है। प्रवीण कासवान ने ये वीडियो 21 जुलाई को शेयर किया था। जिसे अभी तक तीन लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसे 26.1 हजार लोगों ने लाइक किया है और 7.4 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है। जबकि 600 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी राय दी है।

क्या बोल रहे लोग?

क्या बोल रहे लोग?

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'मां परवाह करती है। इतनी परेशानी के बाद भी उसने अपनी जान दांव पर लगाकर बच्चों की रक्षा की।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इतना सब बोलने का कोई कारण ही नहीं दिख रहा यहां। वीडियो को गौर से देखें तो बरस रहा पानी ओवरहेड है और बिल डूब चुका है। किसी तरह मेढ़ लगा कर पानी रोक दें तो बिल का पानी कैसे हटे? बिल कितना गहरा है, किस दिशा में खुदा है? आसपास खुरपी से खोदें भी तो बच्चों का कुछ नहीं पता.. अघोर ज्ञान पिपासा.. वे मर या घायल हो सकते हैं और नवजात बच्चे को पकड़ना या उनका डरके और इधर उधर भागना भी हो सकता था। और हमारे रेस्क्यू फेल्योर पर कोई बैकअप प्लान नहीं होगा क्योंकि मां डरके भाग चुकी होती। और जितना समय हम ये सब प्लान और एक्जीक्यूट करते इतने में मां ने कुशलता से सबको बचा भी लिया।

लैंडस्लाइड के रास्ते में आया बाइक सवार, साउथ के हीरो की तरह बचाई खुद की जान, देखें Video

Comments
English summary
rat saved her children during heavy rain watch viral video of brave mother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X