क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

500 किलो गांजा चट गए चूहे, पुलिस ने कहा- वो हमसे डरते ही नहीं, कोर्ट पहुंचा मामला

मथुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 500 किलो गांजा चूहों के चट करने का दावा किया जा रहा है।

Google Oneindia News

Rat ate Marijuana: क्या चूहे भी नशीली चीजें खाते हैं? अपने आप में ये अजीब सवाल है। लेकिन मथुरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 500 किलो गांजा चूहों के चट करने का दावा किया जा रहा है। मथुरा पुलिस ने इसको लेकर नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (1985) के तहत स्थापित अदालत को एक रिपोर्ट सौंपीी है। आइए जानते हैं कि पुलिस ने अपने दावे के समर्थन में क्या बातें कही हैं?

Recommended Video

Mathura Police के थानों में रखा 600 किलो गांजा गायब, चूहों पर खाने का आरोप | वनइंडिया हिंदी
 581 KG जब्त हुआ था गांजा

581 KG जब्त हुआ था गांजा

दो मामलों में कुल 581 किलो गांजा जब्त किया गया था। ये कार्रवाई शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने की थी। जिसको रिपोर्ट में नॉर्कोटिक्स ब्यूरो को ये कहा गया कि चूहे लगने की वजह से सारा गांजा नष्ट हो गया। इसको लेकर नार्कोटिक्स की विशेष अदालत में मथुरा पुलिस ने दावा किया है।

पुलिस ने कोर्ट बताया कारण

पुलिस ने कोर्ट बताया कारण

जब्त हुए गांजे के नष्ट होने को लेकर पुलिस अभियोजक ने अदालत को बताया कि थाने में चूहों से सुरक्षित कोई भंडारण स्थान नहीं है। जिसके वजह से उसमें चूहे लग जाते हैं। जब किया गया 581 किलो गांजा का लगभग पूरा हिस्सा चूहों ने नष्ट कर दिया। बाद में बचे हुए हिस्से को पुलिस अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया।

'चूहे खा गए 500 KG गांजा'

'चूहे खा गए 500 KG गांजा'

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में 586 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। जब अदालत ने पुलिस को इसे पेश करने के लिए कहा कि 500 किलो से अधिक मरिजुआन यानी गांजा चुहे खा गए। मथुरा पुलिस ने एक विशेष नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (1985) अदालत को एक रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें पुलिस ने कहा है कि चूहों ने जब्त किए गए 500 किलोग्राम से अधिक मारिजुआना खा लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक शेरगढ़ और हाईवे पुलिस स्टेशन के गोदामों में जब्त किए गए मादक पदार्थ रखे गए थे।

'चूहों को पुलिस का डर नहीं'

'चूहों को पुलिस का डर नहीं'

रिपोर्ट में कहा गया कि चूहों का आकार छोटा होता है। पुलिस अभियोजक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ऐसे में उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं होता। वे लंबे समय तक मादक पदार्थ के पैकेट्स को काटकर खाते रहते हैं। जिससे भारी नुकसान होता है।

कोर्ट ने मांगा सबूत

कोर्ट ने मांगा सबूत

पुलिस द्वारा जब्त किया गया गांजा नष्ट होने के मामले में कोर्ट सबूत मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने चूहों को नष्ट करने का आदेश दिया है। इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने के लिए पुलिस टीम 26 नवंबर तक का समय दिया गया है।

Pics: तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेन से ली गई खूबसूरत तस्वीरें, रेल मंत्रालय ने की शेयरPics: तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेन से ली गई खूबसूरत तस्वीरें, रेल मंत्रालय ने की शेयर

Comments
English summary
Rat ate 500 Kg Marijuana claims Mathura Police Narcotic Drug and Psychotropic court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X