क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नशे में धुत शख्स को दो बार काटने के बाद King Cobra की मौत! पॉलीथीन में लपेट अस्पताल पहुंचे व्यक्ति का दावा

किंग कोबरा के काटने से शख्स नहीं बल्कि सांप की ही मौत हो गई। ये खबर चौंकाने वाली है, जिसको लेकर शख्स सलाउद्दीन मंसूरी ने दावा किया कि उनके हाथ और पैर में दो बार डसने वाला सांस मौत के घाट उतार दिया गया।

Google Oneindia News

Man With King Cobra: किंग कोबरा के डसने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स अपने साथ सर्प को भी ले गया। इस घटना में शख्स तो बच गया लेकिन किंग कोबरा की मौत हो गई। ये खबर चौंकाने वाली है, जिसको लेकर शख्स सलाउद्दीन मंसूरी ने दावा किया कि उनके हाथ और पैर में दो बार काटने के बाद सांप की मौत हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक सांप करीब तीन फीट लंबा था।

Man With King Cobra

एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि यूपी कुशीनगर जिले का है। वीडियो से जुड़ी पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन फीट लंबी किंग कोबरा ने एक शख्स को काट लिया। जिस वक्त व्यक्ति को कोबरा ने डसा वो नशे में था। सांप ने उसे एक नहीं दो जगह डसा, एक बार हाथ और दूसरी बार पैर में काटा। लेकिन किंग कोबरा के जहर उस शख्स कोई प्रभाव वहीं हुआ। उल्टे कोबरा की ही मौत हो गई।

हद तो तब हुई जब कोबरा के काटने के बाद अपने घाव का इलाज कराने 35 वर्षीय शख्स अपने साथ उस सांप को लेकर (Man With King Cobra) पहुंचा, जिसने उसे डसा था। किंग कोबरा को वो पालीथीन में लपेटकर अस्पताल ले गया था। ये देखकर अस्पताल के डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए। सलाउद्दीन मंसूरी ने दावा किया कि उनके हाथ और पैर में दो बार काटने से सांप की मौत हो गई।

घटना के बाद नशे में धुत मंसूर को इतना गुस्सा आया कि उसने किंग कोबरा को पटक- पटक कर मार डाला। रिपोर्ट के अनुसार, बाद में वो अपने भाई से मिलने गया। जिसके बाद उसका भाई उसे पास के अस्पताल इलाज कराने ले गया।

 साइकिल से 39 देशों का सफर! 1473 दिन में 45,500 KM की यात्रा, टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर का रिकॉर्ड साइकिल से 39 देशों का सफर! 1473 दिन में 45,500 KM की यात्रा, टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर का रिकॉर्ड

बाद में पूछने पर मंसूर अली ने कहा कि वो अपने दावे की पुष्टि के लिए कोबरा को अस्पताल लेकर गया था। यह घटना पडरौना रेलवे स्टेशन के पास हुई। मंसूरी ने बताया कि जब वो काम से घर जा रहा था तो उसे एक सांप दिखाई दिया। उस वक्त मंसूर नशे में था। रेलवे स्टेशन पार करते वक्त उसका पैर गलती से वहां से गुजर रहे एक किंग कोबरा पर पड़ गया। फिर क्या था सांप ने उसे पहले पैर पर काटा। फिर क्या था मंसूर ने बदला लेने के लिए उसे जब को हाथों से पकड़ लिया। मंसूर ने ठान लिया की वो मर जाएगा तो सांप को भी मार डालेगा। इस दौरान मंसूर के हाथों पर फिर से कोबरा ने डस लिया।

Comments
English summary
Man With King Cobra Visits Hospital in Kushi Nagar UP Says Snake deceased after bite
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X