क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

12 पत्नियों से 102 बच्चे होने के बाद आखिरकार परेशान हुआ शख्स, बोला- बस अब और नहीं...

युगांडा में रहने वाले मूसा 102 बच्चों के पिता हैं। लेकिन अब उनका कहना है कि वे एक और भी बच्चा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। मूसा ने 102 बच्चों और 12 पत्नियों संग होने वाली परेशानियां भी बताई हैं।

Google Oneindia News

Credit: Afrimax english/Youtube

एक शख्स अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा बच्चों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शख्स की 12 बीवियां हैं और उसके सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि पोते पोतियां भी हैं। एक गांव की जनसंख्या जितने लोगों से बना शख्स का ये परिवार खूब चर्चा में है। इतने बच्चे होने के बाद अब जाकर उसने कहा कि अब वो और बच्चे पाल सकते की स्थिति में नहीं है। 102 बच्चों का पिता अब सुर्खियों में बना हुआ है।

'अब नहीं बर्दाश्त कर सकता'

'अब नहीं बर्दाश्त कर सकता'

मूसा हसाह्या कसेरा नाम के इस शख्स का कहना है कि वे अपने सारे बच्चों का नाम तक नहीं जानते। और जब बात उनके 578 पोते या फिर पोतियों की आती है तो उन्हें नाम और भी याद नहीं आते। सिर्फ बच्चों ही नहीं, बल्कि शख्स अपने 500 से ज्यादा पोते औऱ पोतियों को लेकर चर्चा में रहता है। लेकिन अब इतने बच्चे होने के बाद आखिरकार मूसा मानते हैं कि अब वे और बच्चों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

35 साल की है सबसे छोटी बीवी

35 साल की है सबसे छोटी बीवी

'द मिरर' की खबर के मुताबिक, युगांडा में रहने वाले मूसा की 12 पत्नियां हैं, उनके मुताबिक कई बार तो वो अपनी पत्नियों के नाम तक भूल चुके हैं। हालांकि, इतने बड़े परिवार को अब जाकर 68 साल के मूसा ने पर्याप्त बताया है। मूसा बताते हैं कि उनके बच्चे 10 से 15 साल तक की उम्र के हैं और उनकी सबसे छोटी पत्नी की उम्र लगभग 35 साल है।

अब परिवार नहीं बढ़ाने चाहते मूसा

अब परिवार नहीं बढ़ाने चाहते मूसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी पत्नियां भी परिवार को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं और बर्थ कंट्रोल पर ध्यान दे रही हैं। युगांडा के बुटालेजा जिले के अपने गांव बुगिसा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो ये सब एक मजाक ही था, लेकिन अब इसमें बहुत सारी परेशानियां खड़ी होने लगी हैं।

लोगों के आकर्षण का बने केंद्र

लोगों के आकर्षण का बने केंद्र

वे आगे कहते हैं कि मेरा खराब स्वास्थ्य और इतने बड़े परिवार के लिए केवल दो एकड़ की जमीन के चलते मेरी दो पत्नियां मुझे छोड़कर चली गईं। मैं उन्हें खाना, कपड़ा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे सका। अपने परिवार की परेशानियां झेल रहे मूसा अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं, लोग यहां उनसे और उनके परिवार के बाकी के सदस्यों से मिलने आते हैं।

ये भी पढ़ें: फिर आ रहे हैं भयंकर दांतों वाले भारी-भरकम मैमथ! सालों पहले विलुप्त हुए प्राणी को जिंदा करने में जुटे वैज्ञानिकये भी पढ़ें: फिर आ रहे हैं भयंकर दांतों वाले भारी-भरकम मैमथ! सालों पहले विलुप्त हुए प्राणी को जिंदा करने में जुटे वैज्ञानिक

कहां से आया ये आइडिया?

कहां से आया ये आइडिया?

बताते चलें कि अपनी पहली पत्नी से मूसा ने 1972 में एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी। तब वे दोनों ही 17 साल के थे। फिर शादी के ठीक 1 साल बाद उनके पहले बच्चे सैंड्रा नबवीर का जन्म हुआ था। मूसा ने कहा कि हम सिर्फ दो ही भाई थे, तो मुझे मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने कहा कि परिवार को बढ़ाने के लिए कई लड़कियों से शादी करनी चाहिए, ताकि कई सारे बच्चे पैदा हो सकें।

Recommended Video

World Biggest Family: Mussa Hassadji के हैं 568 पोते-पोती के अलावा 10 पत्नियां | वनइंडिया हिंदी*News

Comments
English summary
man with 12 wives and 102 children says he does not want another child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X