क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरिन में आता था शख्स को ब्लड, डॉक्टर ने देखा तो अंदर निकला गर्भाशय, 20 साल से हो रहा था पीरियड

Google Oneindia News

बीजिंग, 9 जुलाई। पेशाब नली में लगातार समस्या से जूझ रहा एक शख्स जब डॉक्टर के पास पहुंचा तो जांच के दौरान जो सामने आया उसके होश फाख्ता हो गए। यही नहीं शख्स के अंदर की संरचना देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित रह गए। पुरुष के अंदर महिलाओं के अंग मौजूद थे। यही नहीं उसे माहवारी भी हो रही थी।

शख्स के अंदर थी मां बनने की सारी काबिलियत

शख्स के अंदर थी मां बनने की सारी काबिलियत

चीन के रहने वाले चेन ली (बदला हुआ नाम) को कई सालों से पेशाब के दौरान खून आने की शिकायत रहती थी। इसके साथ ही उन्हें पेट में भी लगातार दर्द बना रहता था। ली जब डॉक्टर के पास पहुंचे तो उनकी जांच की गई। जांच में जो सामने आया वह हैरान करने वाला था। ली के पास अंडाशय और गर्भाशय दोनों था। यानि कि वह ऐसे पुरुष हैं जिसके पास मां बनने की सारी काबिलियत मौजूद है।

युवावस्था में एक ऑपरेशन के बाद यूरिन से आने लगा था ब्लड

युवावस्था में एक ऑपरेशन के बाद यूरिन से आने लगा था ब्लड

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक 33 साल के ली को डॉक्टरों ने बताया कि वह भले वह बाहर से पुरुष की तरह दिखते हों लेकिन बॉयोलॉजिकली वह एक महिला हैं। ली के क्रोमोसोम की जांच के दौरान ये तथ्य डॉक्टरों के सामने आया।

चीन के सिचुआन प्रांत के रहने वाले ली को पेशाब में काफी दिक्कतें आ रही थीं। इसके चलते उन्होंने युवावस्था में प्रवेश करने के दौरान ही एक ऑपरेशन कराया था। इस ऑपरेशन के बाद उन्हें पेशाब में खून आने लगा और पेट दर्द भी होने लगा।

पहले डॉक्टर एपेंडिक्स समझ करता रहा इलाज

पहले डॉक्टर एपेंडिक्स समझ करता रहा इलाज

शुरुआत में तो वह किसी तरह बर्दाश्त करते रहे लेकिन पेट दर्द बढ़कर 4 घंटे तक रहने लगा जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गए जिसने बताया कि उन्हें एपेंडिक्स की समस्या है। ली का इलाज किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और समस्या जस की तस बनी रही।

शख्स के अंदर मिला गर्भाशय, क्रोमोसोम भी महिला का

शख्स के अंदर मिला गर्भाशय, क्रोमोसोम भी महिला का

आखिरकार समस्या बढ़ती गई तो पिछले साल डॉक्टर ने उनका क्रोमोसोम चेक अप कराने के लिए सैंपल भेजा। इसके रिजल्ट से पता चला कि उनके अंदर महिला के गुणसूत्र (क्रोमोसोम) हैं। जानकारी सामने आने के बाद और जांचें की गईं जिसमें पता चला कि उनके पास महिलाओं की तरह ही बच्चा पैदा करने में सहायता करने वाले अंग जैसे अंडाशय और गर्भाशय भी है।

वयस्क महिलाओं के जैसा सेक्स हॉर्मोन स्तर

वयस्क महिलाओं के जैसा सेक्स हॉर्मोन स्तर

जांच में पता चला कि ली का पुरुष सेक्स हार्मोन एण्ड्रोजन का स्तर औसत से नीचे था, जबकि महिला सेक्स हार्मोन और अंडाशय की गतिविधि का स्तर स्वस्थ वयस्क महिलाओं के जैसा था। आखिरकार डॉक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे ली इंटरसेक्स पैदा हुए थे जिसमें नर और मादा दोनों के प्रजनन अंग थे।

20 साल से हो रही थी माहवारी

20 साल से हो रही थी माहवारी

ली की जांच से ये भी सामने आया कि उनको पेशाब के दौरान आने वाले खून की वजह कुछ और नहीं बल्कि मासिक धर्म था जो कि उन्हें 20 सालों से हो रहा था। जानकार सामने आने के बाद पहले तो ली हैरान रह गए और काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपने मादा प्रजनन अंगों को हटाने का फैसला किया।

हटाया गया अंडाशय लेकिन नहीं बन पाएंगे पिता

हटाया गया अंडाशय लेकिन नहीं बन पाएंगे पिता

पिछले महीने ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनकी तीन घंटे की सर्जरी की। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सर्जरी करने वाले डॉक्टर के हवाले से बताया कि उन्हें जल्दी ही आराम आ गया और उनका आत्मविश्वास फिर से लौट आया है।

हालांकि डॉक्टर का कहना है कि इसके बाद वह एक पुरुष के रूप में अपनी जिंदगी जी सकते हैं लेकिन वह कभी भी पिता नहीं बन सकेंगे क्योंकि उनके अंडकोष शुक्राणु नहीं पैदा कर सकते।

बुजुर्ग को लगा कि प्राइवेट पार्ट में फंसा है सांप, आ रही थी फुफकारने की आवाज, X-Ray देख डॉक्टर हैरानबुजुर्ग को लगा कि प्राइवेट पार्ट में फंसा है सांप, आ रही थी फुफकारने की आवाज, X-Ray देख डॉक्टर हैरान

Comments
English summary
man thought had stomach problem find out he has weird woman organs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X