क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उसका शरीर देख पुरुष गार्ड्स भी खा गए गच्चा, बोले महिला गार्ड्स से चेक कराओ

'पुरुष गार्ड मेरी चेकिंग के लिए राजी नहीं थे और मैं महिला गार्ड से चेकिंग मुझे मंजूर नहीं थी।'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उसे पहली नजर देखें तो शायद आप भी धोखा खा जाएं। आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि जिसे आप लड़की समझ रहे हैं, दरअसल वो एक पुरुष है। 22 साल के अब्दुसलाम फिरदौस अब्दुल अजीज अपने चेहरे और शरीर से बिल्कुल लड़की की तरह दिखते हैं। अब्दुल अजीज की समस्या यहां तक बढ़ गई है कि कई जगह उन्हें ये साबित करने के लिए, कि वो पुरुष हैं, अपनी आईडी दिखानी पड़ती है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर इन दिनों अब्दुल अजीज की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

पुलिसवालों ने कहा, महिलाओं की कतार में जाओ

पुलिसवालों ने कहा, महिलाओं की कतार में जाओ

पिछले दिेनों अब्दुल अजीज को देखकर पुलिस के जवान भी धोखा खा गए। अब्दुल अजीज एएफएफ सुजुकी कप 2018 के सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए मलेशिया के बुकित जलील स्टेडियम पहुंचे थे। स्टेडियम में एंट्री के दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें महिला समझा और सुरक्षा जांच के लिए महिलाओं की कतार में जाने के लिए कहा। अब्दुल अजीज ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वो पुरुष हैं और महिला सुरक्षाकर्मी से चेकिंग नहीं करा सकते, लेकिन सुरक्षाकर्मियों को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- फैंस के 'गंदे' कमेंट्स से गुस्साई भोजपुरी एक्ट्रेस, कहा- जरा तमीज सीखोये भी पढ़ें- फैंस के 'गंदे' कमेंट्स से गुस्साई भोजपुरी एक्ट्रेस, कहा- जरा तमीज सीखो

'आईडी दिखाई, तब जाकर माने कि मैं पुरुष हूं'

'आईडी दिखाई, तब जाकर माने कि मैं पुरुष हूं'

अब्दुल अजीज ने बताया, 'मैं जब स्टेडियम के अंदर जा रहा था तो पुलिसकर्मियों ने मुझसे महिलाओं की कतार में जाने के लिए कहा, मेरे कहने के बावजूद वो मानने को तैयार नहीं थे कि मैं एक पुरुष हूं। वहां पुरुषों की चेकिंग पुरुष गार्ड कर रहे थे और महिलाओं की चेकिंग महिला गार्ड, इसलिए मुझे अपना जेंडर साबित करने के लिए अपनी आईडी दिखानी पड़ी। मेरी आईडी देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने चौंकते हुए मेरी सुरक्षा जांच के बाद मुझे अंदर जाने दिया। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं था, जब मुझे अपना जेंडर साबित करने के लिए अपनी आईडी दिखानी पड़ी हो।'

बाल छोटे कराए तो कहने लगे टॉमबॉय

बाल छोटे कराए तो कहने लगे टॉमबॉय

कुआलालंपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे अब्दुल अजीज ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बाल भी छोटे करा लिए, लेकिऩ अब्दुल अजीज बताते हैं कि इसके बावजूद लोगों को यकीन नहीं होता था कि मैं पुरुष हूं। लोगों को लगता था कि मैं एक टॉमबॉय हूं। हालांकि अपनी इस समस्या को अब्दुल अजीज दिल पर नहीं लेते और अपने आप से प्यार करते हैं। फुटबॉल मैच वाली घटना मीडिया में आने के बाद अब्दुल अजीज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायल होने लगीं।

'दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष'

'दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष'

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने उनके फोटो पर कमेंट करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा कि उन्हें दाढ़ी-मूंछ रखनी चाहिए। अब्दुल अजीज ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा भी करने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी-मूंछ में वो एक कैटफिश की तरह दिखने लगे। इंटरनेट पर कुछ यूजर अब्दुल अजीज की हिम्मत भी बढ़ाते हैं और उन्हें दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष बताते हैं। शायद यही वजह है कि अब्दुल अजीज अपने इस लुक से अब प्यार करने लगे हैं और खुश रहते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रियंका के पति निक ने इकलौती साली परिणीति चोपड़ा को जूते चुराई में दिए कितने रुपए?ये भी पढ़ें- प्रियंका के पति निक ने इकलौती साली परिणीति चोपड़ा को जूते चुराई में दिए कितने रुपए?

Comments
English summary
Man Looks Like Woman, Force to Show ID to Prove Gender.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X