क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Italy:इटली के इस खूबसूरत शहर में घर खरीदने पर मिल रहे हैं 25 लाख ₹, ऐसे करें एप्लाई

Google Oneindia News

Italy: आपने कभी सुना है कि दुनिया का कोई शहर अपने यहां लोगों को बसाने के लिए पैसे देता हो। शायद नहीं...लेकिन इटली में एक ऐसी जगह है, जहां का प्रशासन लोगों को अपने शहर में बसाने के लिए 25 लाख रुपए तक ऑफर कर रहा है। दक्षिण-पूर्व इटली के प्रेसिचे शहर के अधिकारियों ने ऐलान किया है कि वे शहर में खाली पड़े मकानों को खरीदने और उनमें बसने के लिए लोगों को 30 हजार यूरो देंगे।

खाली हो गया है आधा शहर

खाली हो गया है आधा शहर

इटली के शहर प्रेसिचे का एक बड़ा हिस्सा खाली हो गया है। यहां पर बड़ी संख्या में घर खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों को बसने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। स्थानीय पार्षद अल्फ्रेडो पालिस के मुताबिक शहर की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ये योजना बनाई है। इस योजना के तहत 1991 से पहले बने कई खाली मकानों में लोगों को दोबारा बसाने की तैयारी है। इन घरों को उनके मालिक छोड़ चुके हैं।

घर इतने सुंदर कि हो जाएंगे दीवाने

घर इतने सुंदर कि हो जाएंगे दीवाने

इसस सबके बीच अहम बात यह है कि, इस शहर में जो घर वीरान पड़े हुए हैं वह बेहद ही सुंदर लोकेशन पर मौजूद हैं। ये घर ना सिर्फ काफी बड़े और मजबूत हैं बल्कि बहुत ही सुंदर भी हैं। प्रकृति की गोद में बसा ये शहर एक समय ऐतिहासिक तौर पर अद्भुत वास्तुकला का भी केंद्र रहा है। शहर के अंदर शानदार वास्तुकला की बनी इमारतें देखी जा सकती हैं।

ऐसे करें एप्लाई

ऐसे करें एप्लाई

आवेदन प्रक्रिया प्रेसिचे की वेबसाइट पर जल्द शुरू की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस शहर में आप 25 हजार डॉलर में आप 500 वर्ग फुट का घर ले सकते हैं। इसमें 25 लाख रुपये से ज्यादा की मदद आपको इटली सरकार की ओर से आपको मिल जाएगी। सरकार इस अमाउंट को दो बार में देगी।

इस तरह दिए जाएंगे 25 लाख रुपए

इस तरह दिए जाएंगे 25 लाख रुपए

शहर के प्रशासन की ओर से खरीदार को सरकारी मदद की पहली किश्त पुराने घर को खरीदने के लिए मिलेगी। दूसरी किश्त उस घर को तैयार करने के लिए दी जाएगी। फिलहाल इस शहर की कुल आबादी 9 हजार के करीब बताई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर का एक बड़ा हिस्सा वीरान है। जिसे सरकार फिर से आबाद करने में जुटी हुई हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस शहर की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

PC: @jacobsjapan

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं जियोर्जिया मेलोनी, तानाशाह मुसोलिनी की कट्टर समर्थक हैं नई PM!इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं जियोर्जिया मेलोनी, तानाशाह मुसोलिनी की कट्टर समर्थक हैं नई PM!

Comments
English summary
Italy city Presicce will pay people Rs 25.1 lakh to buy an empty house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X