क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेंशन का पैसा लेने के लिए डेडबॉडी लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचा शख्स, लाश को काउंटर पर किया खड़ा और उसके बाद...

पेंशन का पैसा लेने के लिए डेडबॉडी लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचा शख्स, लाश को काउंटर पर किया खड़ा और उसके बाद...

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जनवरी: आयरलैंड के कार्लो शहर में एक अजीब घटना देखने को मिली है। जब 2 लोग पेंशन का दावा करने के लिए एक मृत शख्स को जिंदा आदमी बनाकर पोस्ट ऑफिस ले गए। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को विश्वास दिलाने के लिए कि वह मृत शख्स जिंदा है, उन्होंने लाश को काउंटर पर एक जिंदा आदमी की तरह खड़ा किया। आयरिश टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी को दो आदमी लगभग 11.30 बजे डाकघर में एक वृद्ध व्यक्ति का पेंशन लेने आए थे। लेकिन उन्हें मना कर दिया गया था, कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया कि पैसे सौंपने के लिए पेंशनभोगी को उपस्थित होना होगा। इसके बाद उन दोनों शख्स ने जो प्लानिंग की, उससे पुलिस भी हैरान हो गई है।

पेंशन के लिए मृत शख्स को ले गए पोस्ट ऑफिस

पेंशन के लिए मृत शख्स को ले गए पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा मना करने के बाद वह शख्स वहां से बाहर निकला और एक 60 साल के शख्स की डेड बॉडी को जिंदा आदमी बनाकर ले आया। जी हां, शख्स ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक डेडबॉडी को टोपी, चश्मा और ऐसे कपड़े पहना कर लाया, जिससे वह जिंदा लगे। पोस्ट ऑफिस के काउंटर उस डेड बॉडी को सहारा देककर खड़ा किया गया और युवकों ने पेंशन भुगतान की मांग की। लेकिन इसी बीच एक महिला को शक हो गया। पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने सिक्योरिटी अलार्म बजाया।

दिल का दौरा पड़ रहा है, बता कर भाग निकले दोनों शख्स

दिल का दौरा पड़ रहा है, बता कर भाग निकले दोनों शख्स

जैसे ही दोनों शख्स को लगा कि वो फंस जाएंगे तो उन्हें शव को वहीं छोड़ दिया और वह भाग गए। बताया जा रहा है कि मृतक युवक उसके शव को ले जा रहे लोगों को अच्छी तरह जानता था। पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह जीवित है, शरीर को काउंटर पर खड़ा किया गया था। लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने लाश को गिरा दिया और दावा किया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ रहा है।

महिला ने कहा- मेरी बेटी ने मृतक व्यक्ति को ले जाते देखा

महिला ने कहा- मेरी बेटी ने मृतक व्यक्ति को ले जाते देखा

डाकघर के पास रहने वाली एक महिला ने कहा कि उसकी बेटी ने दो लोगों को मृतक व्यक्ति को इमारत में ले जाते हुए देखा। महिला ने मीडिया को बताया, "वह उस समय मेरे घर से निकल रही थी और कहा कि आदमी अस्वस्थ लग रहा था क्योंकि उसके पैर जमीन पर नहीं थे, उसे दो लोग घसीट कर ले जा रहे थे।''

मेयर ने कहा, मैं तो बिल्कुल हैरान हूं...

कार्लो के मेयर केन मुर्ना ने कहा कि वह खबर सुनकर "बिल्कुल हैरान" हो गए ते। उन्होंने कहा, ''मैंने सुना है कि डाकघर में एक हंगामा हुआ है। मैं हर समय वहां जाता हूं और यह एक बहुत व्यस्त डाकघर है, आम तौर पर वहां दरवाजे के बाहर एक कतार होती है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई भी ऐसा कुछ करेगा। यह भिखारी विश्वास है, मैं बस स्तब्ध हूं। पुलिस जांच कर रही है।''

ये भी पढ़ें- सेक्स के बाद नहीं चल पा रही थी मॉडल, शरीर में सूजन और रैशेज थे, जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा?ये भी पढ़ें- सेक्स के बाद नहीं चल पा रही थी मॉडल, शरीर में सूजन और रैशेज थे, जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा?

Comments
English summary
Ireland Two men take dead man into post office to claim pension
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X