क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टॉयलेट ब्रेक के लिए उतरा शख्स पत्नी को रास्ते में ही भूला, 150 KM बाद हुआ गलती का एहसास

बूनटन चेनसू अपनी पत्‍नी 49 साल की अमनुय चाइमून के साथ 25 दिसंबर को अपने होमटाउन महासारा खाम प्रांत के लिए निकले थे।

Google Oneindia News

Husband Forgets Wife After tiolet Break On Road Trip in thailand

आपने लोगों को अपना मोबाइल, पर्स या कोई जरूरी कागजात गलती से भूलते हुए देखा औऱ सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स अपनी पत्नी को ही बीच रास्ते में भूल गया हो। दरअसल यह चौंकाने वाली घटना थाईलैंड में सामने आई है। जहां पर एक कपल रोड ट्रिप के लिए निकले थे, लेकिन पति टॉयलेट ब्रेक के बाद अपनी पत्नी को गाड़ी में बैठाना भूल गया। उसे अपनी गलती का एहसास 150 किमी बाद हुआ।

नया साल मानने के लिए अपने होमटाउन जा रहा था कपल

नया साल मानने के लिए अपने होमटाउन जा रहा था कपल

थाइलैंड के रहने वाले 55 साल के बूनटन चेनसू अपनी पत्‍नी 49 साल की अमनुय चाइमून के साथ 25 दिसंबर को अपने होमटाउन महासारा खाम प्रांत के लिए निकले थे। वे नया साल मानने के लिए अपने होमटाउन जा रहे थे। यात्रा के दौरान पति को वॉशरूम जाने की जरूरत महसूस हुई, तो उसने सुबह के लगभग 3 बजे टॉयलेट ब्रेक के लिए कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। शख्स टॉयलेट के लिए चला गया।

पति की गैरजानकारी में पत्नी कार से फ्रेश होने के लिए उतर गई

पति की गैरजानकारी में पत्नी कार से फ्रेश होने के लिए उतर गई

जब शख्स टॉयलेट के लिए चला गया तो पत्नी ने भी सोचा वह टॉयलेट चली जाती है। अमनुय कार से निकलकर पास की झाड़ी में फ्रेश होने चली गईं। टॉयलेट के बाद बूनटन वापस लौटे तो उन्हें लगा पत्नी कार में ही होंगी। लेकिन वो भी टॉयलेट के लिए नीचे उतर गई थी। गलतफहमी में पति अपनी पत्नी को छोड़कर ही निकल गया। जब अमनूय वापस आईं तो उन्‍हें कार नजर ही नहीं आई।

वापस लौटी तो कार जा चुकी थी

वापस लौटी तो कार जा चुकी थी

अमनूय का मोबाइल और पर्स भी कार में रखा था। अंधेरा होने के कारण वह घबरा गई और पैदल ही वहां से आगे बढ़ने लगी। महिला ने करीब 20 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया और जब वो सुबह के 5 बजे काबिनबुरी जिले में पहुंची तो उसने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। महिला को पति का मोबाइल नंबर याद नहीं था और वह अपना फोन भी भूल गई थी।

पति को नहीं हुआ अपनी गलती का एहसास जब तक...

पति को नहीं हुआ अपनी गलती का एहसास जब तक...

जिसके बाद पुलिस ने अमयुन से उनके नंबर पर फोन करने के लिए कहा। पुलिस से लगभग 20 बार अपने ही नंबर पर कॉल करवाई। लेकिन पति ने अपनी पत्नी का फोन भी रिसीव नहीं किया। सुबह करीब 8 बजे पुलिस की मदद से वह अपने पति से संपर्क कर पाई। पुलिस ने शख्स को जानकारी दी कि, वह अपनी पत्नी को पीछे छोड़ गए हैं। तब तक शख्स 160 किमी की दूरी तय कर चुका था।

 कई घंटों की ड्राइव के बाद वापस पत्नी को लेने पहुंचा पति

कई घंटों की ड्राइव के बाद वापस पत्नी को लेने पहुंचा पति

जानकारी मिलने के बाद बूनटन कई घंटों की ड्राइव के बाद वापस पत्नी को लेने पहुंचा। उसने पत्नी से अनजाने में हुई इस गलती की माफी मांगी। दोनों की शादी को करीब 27 साल हो चुके हैं और दोनों 26 साल के एक बेटे के माता-पिता हैं। अमनूय का कहना है कि उनके पति बहुत कम ही किसी और से बात करते हैं। बेहद ही सरल स्वाभाव के शख्स हैं। मुझे उनकी गलती पर गुस्सा नहीं आ रहा है।

Recommended Video

Bigg Boss 16: घर में हुई नई Wild Card Entry, जानें कौन है Mahim | वनइंडिया हिंदी

New year 2023: न्यू ईयर मनाने आ रहे हैं उत्तराखंड तो पढ़िए ये खबर, नहीं होगी कोई परेशानीNew year 2023: न्यू ईयर मनाने आ रहे हैं उत्तराखंड तो पढ़िए ये खबर, नहीं होगी कोई परेशानी

English summary
Husband Forgets Wife After tiolet Break On Road Trip in thailand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X