क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने स्टोर से चुराई शराब,लेकिन दुकान मालिक चोर को नहीं भेजना चाहता है जेल, रखी ये शर्त

दुकान मालिक ने देखा कि वह आदमी स्टोर में घूम रहा था और बोतलों को छू रहा था। पहली दो बार उसने कुछ नहीं चुराया। हालांकि, 29 दिसंबर को वह अपने एक दोस्त के साथ आया।

Google Oneindia News
guy stole a bottle of tequila in Florida Owner Asks Him To Apologise To Avoid Jail

दुकानों में लोगों द्वारा चोरी करना आम बात है। खासकर खाने-पीने की दुकानों में चुरी की घटनाएं आमतौर पर सामने आती रहती हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा से भी एक ऐसे घटना सामने आई है। जिसमें एक शख्स ने स्टोर से शराब की बोतल चुराकर पेंट में रख ली। लेकिन उसकी चोरी पकड़ी गई। दयालु दुकानदार ने चोरों को सजा ना देना का फैसला करते हुए कहा कि वे अपने अपराध की क्षमा मांग लें तो मैं उन्हें माफ कर दूंगा।

चोर ने टकीला शराब की बोतलों की चोरी की

चोर ने टकीला शराब की बोतलों की चोरी की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 दिसंबर को दोपहर करीब 2:50 बजे केप कोरल में पैराडाइज स्पिरिट्स एंड स्मोक ऑफ डेल प्राडो बुलेवार्ड से चोर ने टकीला शराब की बोतलों की चोरी की थी। दुकानदार ने बताया कि, चोर अपने एक साथी के साथ उनके स्टोरी में दाखिल हुआ था। स्टोर के मालिक ने कहा था ,वह चोरी करने वाले शख्स को पहले से जानता था। उसने दो बार पहले भी चोरी करने की कोशिश की थी।

पहले भी की थी चोरी की कोशिश

पहले भी की थी चोरी की कोशिश

दुकान मालिक ने देखा कि वह आदमी स्टोर में घूम रहा था और बोतलों को छू रहा था। पहली दो बार उसने कुछ नहीं चुराया। हालांकि, 29 दिसंबर को वह अपने एक दोस्त के साथ आया। जो उससे थोड़ा पहले ही आ गया था। वह काउंटर के पास आया और मेरी पत्नी के बातें करने लगा। वह उनका ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा था। वह काउंटर के पीछे से 4 बोतलें चुरा चुका था। लेकिन पांचवीं बोतल उसे पेंट से फिसल गई।

4500 रुपए की खराब चुरा ले गए शख्स

4500 रुपए की खराब चुरा ले गए शख्स

उन्होंने बताया कि, उसने अन्य बोलतों को चुराने के प्रयास किया, लेकिन कोशिश असफल होने बाद बाकी बोतलों को वापस सेल्फ में रख दिया और स्टोर से बाहर निकल गया। स्टोर ऑनर ने जब सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो उन्हें स्टोरी में वह शख्स चोरी करते दिखा। उसने स्टोरी से करीब 55 डॉलर यानि कि तकरीबन 4500 रुपए से अधिक की शराब चोरी थी।

दुकानदार नहीं चाहता कि चोरी करने वाले जेल जाएं, जानें क्यों?

दुकानदार नहीं चाहता कि चोरी करने वाले जेल जाएं, जानें क्यों?

स्टोरी चलाने वाले कपल ने इस चोरी की शिकायत पुलिस में नहीं की है। वे नहीं चाहते हैं कि, चोरी करने वाले जेल जाएं। मैं बस चाहता हूं कि वे इस अपराध के लिए माफी मांग लें। हम नहीं चाहते हैं कि, इस बेकार सी चीज के लिए जेल भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि, मैं उनकी माफी स्वीकार करने को तैयार हूं। हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है।

सांप के तेल से चीन में हो रहा कोरोना का इलाज, 100 साल पहले अमेरिका भी अपना चुका है ये नुस्खासांप के तेल से चीन में हो रहा कोरोना का इलाज, 100 साल पहले अमेरिका भी अपना चुका है ये नुस्खा

Comments
English summary
guy stole a bottle of tequila in Florida Owner Asks Him To Apologise To Avoid Jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X