क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नींद में खर्राटा लेने वालों की चांदी, यहां हर महीने सरकार देगी 60000 रुपए

खर्राटा लेने वालों को हर महीने सरकार देगी 60000 रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नींद में खर्राटे लेने वालों से परिवार के बाकी लोग परेशान होते हैं। आपके खर्राटे के कारण दूसरे सो नहीं पाते हैं और कई बार आपको अपने खर्राटे के कारण लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी ये आदत आपको मालामाल बना सकती है। जी हां नींद में खर्राटा लेने वालों के लिए खुशखबरी है। उन्हें हर महीने सरकार ने 60000 रुपए मिल सकते हैं।

 खर्राटे लेने वालों की चांदी

खर्राटे लेने वालों की चांदी

यूके यानी यूनाइटेड किंगडन (United Kingdom) में ऐसी योजना लागू है, जिसे सुनकर खर्राटे लेने वाले लोग खुशी से उछल पड़ेगे। बिट्रेन सरकार नींद में खर्राटा लेने वाले लोगों को हर हफ्ते 15000 रुपए की नकद सहायता राशि देती है। दरअसल यूके में सरकार पर्सनल इंडिपेंडेंस पेमेंट्स (Personal ndependence Payments) स्कीम चलाती है। ऐसे लोगों को हर हफ्ते का करीब 15 हजार रुपए इस स्कीम के तहत मिलते हैं। डिपार्टमेंट फॉर वर्क एंड पेंशन की ओर से ये रकम दी जाती है।

 महीने में 60000 रुपए की कमाई

महीने में 60000 रुपए की कमाई

सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन अगर आप नींद में खर्राटे लेते हैं तो आपको महीने के 60000 रुपए तक की कमाई हो सकती है। दरअसल पर्सनल इंडिपेंडेंस पेमेंट्स के तहत ब्रिटिश सरकार लोगों को ये मदद उपलब्ध करवाती है, क्योंकि यहां खर्राटा लेने को बीमारी माना जाता है। जी हां बिट्रेन में खर्राटे लेने को बीमारी का लक्षण माना जाता है, जिसे स्लीप एपनिया कहा जाता है।

 खर्राटा लेना मतलब स्लीर एपनिया

खर्राटा लेना मतलब स्लीर एपनिया


भले ही भारत में खर्राटे लेना आम बात है, लेकिन ब्रिटेन में इसे बीमारी माना गया है। यहां कई लोग इस बीमारी से ग्रसित है। सरकार ऐसे लोगों की मदद करती है, ताकि वो लोग इस रकम की मदद से अपनी कुछ मदद कर सकें। अब तक 22 हजार लोगों ने ब्रिटिश सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाया है। खर्राटे लेने वाले लोगों को इस रकम को पाने के लिए क्लेम करना पड़ता है। आपको डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन और जांच रिपोर्ट जमा करवानी होती है। अगदर डॉक्टरी रिपोर्ट से ये तय होता है कि आप पिछले तीन महीनों से इस बीमारी से ग्रसित हैं और इस बीमारी के कारण कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं तो सरकार की ओर से आप तक मदद की रकम पहुंच जाएगी। आपको ये सहायता राशि लेने के लिए क्लेम फॉर्म भरतक जमा करवाना होगा।

मुकेश अंबानी को पछाड़ने के चक्कर में भारी कर्ज में डूबे गौतम अडानी, निवेश स्ट्रैटजी पर उठे सवालमुकेश अंबानी को पछाड़ने के चक्कर में भारी कर्ज में डूबे गौतम अडानी, निवेश स्ट्रैटजी पर उठे सवाल

Comments
English summary
Good News: You could get up to Rs 60000 per Month if you snoring in Sleep, Government scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X