क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भाई ये असली अमीर है', बिल्ली के अजीब व्यवहार पर महिला ने बहाया पानी की तरह पैसा, आया इतने लाख का बिल

एक लड़की की बिल्ली थोड़ा अजीब व्यवहार कर रही थी। उसके चक्कर में उसने उस पर 7 लाख रुपये खर्च कर दिए।

Google Oneindia News

एक लड़की को एक बिल्ली पसंद आ गई, उसने उसे तुरंत गोद ले लिया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसका व्यवहार थोड़ा अजीब लगने लगा। शुरू में तो उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में वो उसे डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंची। फिर उस पर पानी की तरह पैसे बहाए, जिसकी चर्चा दुनियाभर में होने लगी।

7 लाख का खर्चा

7 लाख का खर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की ने अपनी बिल्ली के अजीब व्यवहार पर 12500 डॉलर खर्च किए। ये कीमत भारत के हिसाब से 7 लाख रुपये के आसपास होगी। हैरानी की बात ये है कि बिल्ली को कोई बीमारी भी नहीं थी, बस लड़की को लग रहा था कि उसका व्यवहार थोड़ा अजीब है।

सांस ले रही थी तेज

सांस ले रही थी तेज

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इंग्लैंड के सैलफोर्ड में रहने वाली 23 साल की अबीगैल (Abigail Laker) को मूस (Moose ) नाम की बिल्ली से प्यार हो गया था। इसके बाद उसने उसे गोद लेने का फैसला लिया। कुछ दिनों बाद उसे लगा कि बिल्ली के सांस लेने का तरीका थोड़ा अजीब है। वो उसे डॉक्टर के पास लेकर गई, लेकिन उनको कोई समस्या नहीं दिखी। बस वो थोड़ा तेज सांस ले रही थी। इसके बाद भी अबीगैल नहीं मानी और वो डॉक्टरों से जांच करने को कहती रही।

एक मिनट में 80 बार ले रही थी सांस

एक मिनट में 80 बार ले रही थी सांस

अबीगैल के मुताबिक उनके पास हमेशा से पेट रहे हैं, लेकिन सबका व्यवहार इतना अजीब नहीं था। उन्होंने कई जगहों पर पढ़ा कि बिल्लियां प्रति मिनट 15 से 30 बार सांस लेती हैं, लेकिन उनकी बिल्ली का केस अलग था। वो हर मिनट 80 बार सांस ले रही थी। बीच में तो ये आंकड़ा 100 के पार चला गया, तब वो उसे डॉक्टर के पास लेकर गईं।

जंगल में मिली बिल्ली ने इस तरह बदली पहलवान की किस्मत, लाखों मिल रहे फिर भी बेचने को नहीं तैयारजंगल में मिली बिल्ली ने इस तरह बदली पहलवान की किस्मत, लाखों मिल रहे फिर भी बेचने को नहीं तैयार

अंत में निकला ये निष्कर्ष

अंत में निकला ये निष्कर्ष

इसके बाद बिल्ली के टेस्ट का सिलसिला शुरू हुआ और बिल बढ़ता गया। देखते ही देखते लड़की ने 7 साल रुपये खर्च कर डाले और निकला कुछ नहीं। डॉक्टर्स के मुताबिक बिल्ली के तेज सांस लेने से उसके दिल और फेफड़ों का कोई लेना-देना नहीं है। ये उसका नाटकीय स्वभाव है। फिलहाल अबीगैल अब अपनी कैट के साथ आराम से जिंदगी गुजार रही हैं। वहीं इस घटना को जो भी सुन रहा वो हैरान है। सब यही बोल रहे कि ये लड़की ही असली अमीर है।

Recommended Video

Bandhavgarh National Park में दिखी Rusty Spotted Cat, जानिए विशेषताएं | वनइंडिया हिंदी | *News

Comments
English summary
Girl Abigail Laker spends 7 lakhs on her cat strange behavior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X