क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रोज-रोज आ जाते हैं, ये बैन क्यों नहीं', जर्मन यूट्यूबर ने की ठेलेवाले की बेइजज्ती, लोगों ने निकाल दी हेकड़ी

जर्मनी के यूट्यूबर ने ठेले वालों की बेइज्जती करते हुए उन्हें बुरा भला कहा, तो लोगों ने क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। परेशान होकर शख्स को पोस्ट ही डिलीट करना पड़ा।

Google Oneindia News

German Youtuber abuse street vendors

जर्मनी के एक यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से आलोचना का सामना करना पड़ा, जब उसने सड़क पर ठेला लगाने वाले लोगों की बेइज्जती की। शख्स ने इन ठेला लगाने वाले लोगों को एयरबीएनबी के ऑफिस के बाहर शोर मचाने को लेकर बुरा भला कह डाला। अब जर्मनी के इस यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर जबरद्स्त क्रिटिसाइज किया जा रहा है।

पोस्ट कर ठेले वालों की कर दी बेइज्जती

पोस्ट कर ठेले वालों की कर दी बेइज्जती

दरअसल, बैट्जमैन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि रोजाना 20 लोग एयरबीएनबी के सामने अपनी S*** बेचने के लिए आ जाते हैं। मुझे इनके सारे पाइनएप्पल खरीद लेने चाहिए।

डिलीट करनी पड़ी स्टोरी

डिलीट करनी पड़ी स्टोरी

'टाइम्स नाउ' की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू और आलोचना देखने के बाद जर्मन ब्लॉगर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करनी पड़ी। लेकिन रेडिट पर इस शख्स की स्टोरी वायरल हो गई, जहां उसने कई ठेला लगाने वाले लोगों को बेहद बुरा भला कहा था।

यूजर्स ने बोली ये बात

यूजर्स ने बोली ये बात

शख्स की स्टोरी देखकर एक यूजर ने कहा कि मैं जानता हूं कि फेरीवाले या ठेलेवाले कई बार परेशान कर देते हैं। लेकिन ये कभी ना भूलें कि वे उन सभी लोगों के लिए सुविधाजनक माहौल बनाते हैं जो कई कारणों से बाजार नहीं जा सकते।

'सब्जी वाले भैया को देखकर ही बड़े हुए'

'सब्जी वाले भैया को देखकर ही बड़े हुए'

एक अन्य यूजर ने इन सभी विक्रेताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि कोविड लॉकडाउन के दौरान मुझे अपने मां बाप की चिंता नहीं रही क्योंकि उन्हें ताजा सब्जी और फल मिल जाते थे। एक अन्य ने कहा कि शारीरिक कमी वाले लोगों, बुजुर्गों को एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी पड़ती। वे इन वेंडर्स के ही भरोसे रहते हैं। हममें से कई लोग सब्जी वाले भेया को जानते हुए ही बड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: ये होती हैं प्लेन के अंदर सबसे गंदी जगहें, एयरहॉस्टेस ने खोले फ्लाइट के सीक्रेटये भी पढ़ें: ये होती हैं प्लेन के अंदर सबसे गंदी जगहें, एयरहॉस्टेस ने खोले फ्लाइट के सीक्रेट

इससे पहले भी विवाद में फंस चुके बैट्जमैन

इससे पहले भी विवाद में फंस चुके बैट्जमैन

एक ने कहा कि इय्यू। ये कितना गंदा है। ये लोग हमारे बाजार की रीढ़ हैं। यहां सुपरमार्केट और मंडी से भी ज्यादा ताजा मिलता है। सुपरमार्केट में पुरानी सब्जियों को बेहद ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है, जब बैट्जमैन ने कोई विवाद खड़ा किया हो। इससे पहले भी कई बार उनका नाम विवादों में आ चुका है।

Recommended Video

बाराबंकी: होटल पर बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Comments
English summary
German Youtuber abuse street vendors said they are making noise in front of airbnb
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X