क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विमिंग पूल से आवाजें सुनकर जागा परिवार, देखा तो तैर रहा था 11 फीट लंबा मगरमच्छ

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 19 मई। फ्लोरिडा में रहने वाला एक परिवार स्विमिंग पूल के पास गया तो वहां का नजारा देख दंग रह गया। स्विमिंग पूल में एक अनचाहा मेहमान तैर रहा था जो कि एक 11 फीट लंबा मगरमच्छ था।

स्विमिंग पूल से आ रही थी आवाज

स्विमिंग पूल से आ रही थी आवाज

परिवार के सदस्यों को स्विमिंग पूल में से कुछ आवाजें आ रही थीं। परिवार के लोगों ने जांचने के लिए स्विमिंग पूल के पास जाने का फैसला किया और जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसमें 10.11 फीट लंबा मगरमच्छ आराम से तैर रहा था। स्विमिंग पूल में मगरमच्छ को तैरता देख सभी के होश फाख्ता हो गए।

इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर हुए हैरान

इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर हुए हैरान

मामला फ्लोरिडा के शार्लोट काउंटी का है। घटना के बारे में काउंटी शेरिफ ने जानकारी दी है। परिवार ने पूल में मगरमच्छ देखने के बाद शेरिफ के विभाग को जानकारी दी जिसके बाद शेरिफ ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए इलाके में टीम भेजी। जब टीम पहुंची तो वह भी इस बात को लेकर हैरान थी कि इतना बड़ा मगरमच्छ स्विमिंग पूल तक कैसे पहुंचा। आखिरकार टीम ने मगरमच्छ को पूल से निकालकर कब्जे में लेने में सफलता पाई।

शेरिफ ने शेयर की तस्वीरें

शेरिफ ने शेयर की तस्वीरें

शॉर्लट काउंटी शेरिफ ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मगरमच्छ के स्विमिंग पूल में तैरते और फिर अधिकारियों के उसे पकड़ने की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से मगरमच्छ ने स्विमिंग पूल पर कब्जा जमा लिया था।

पोस्ट में चेतावनी भी दी गई है जिसमें कहा गया है कि "अपने स्विमिंग पूल में नहाने उतरने से पहले हमेशा इसे चेक करें।"

बाड़ा तोड़कर घुस आया अंदर

बाड़ा तोड़कर घुस आया अंदर

पोस्ट में आगे कहा गया है कि "एक डीप क्रीक परिवार अपनी लानी पर होने वाली तेज आवाज से जग गया और यहां इस शख्स (मगरमच्छ) को स्विमिंग पूल में नहाते हुए पाय। इसकी लंबाई 10 फीट 11 इंच है और उसका वजन 550 पाउंड (लगभग 249 किलोग्राम) से अधिक है। उसने साफ और ठंडे पानी में नहाने के लिए स्क्रीन (बाड़ा) को फाड़ दिया (और अंदर घुस आया)।

इस समय ज्यादा आते हैं मगरमच्छ

इस समय ज्यादा आते हैं मगरमच्छ

शेरिफ कार्यालय ने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसके छोड़े जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले दक्षिण कैरोलिना में पुलिस ने एक मगरमच्छ को पकड़ते हुए अधिकारियों का वीडियो शेयर किया था जो स्कूल में घुस आया था।

दरअसल यह मेटिंग (संभोग) का सीजन चल रहा है और साल के इस समय में अमेरिका में मगरमच्छों के देखे जाने की रिपोर्ट देखी जाती है।

(सभी तस्वीरें- शेरिफ के ऑफिशियल पेज से)

तैरने उतरे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, पानी में हुआ दहला देने वाला ''मल्लयुद्ध''तैरने उतरे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, पानी में हुआ दहला देने वाला ''मल्लयुद्ध''

Comments
English summary
family found 11 foot alligator in swimming pool in florida
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X