क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकालने का फैसला CEO पर पड़ा भारी, लगी इस्तीफों की झड़ी

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 8 दिसम्बर। दिसम्बर की शुरुआत में एक भारतीय सीईओ की खबर सुर्खियां बनी थी जिसमें एक जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। ये सीईओ थे बेटर डॉट कॉम के विशाल गर्ग जिन्होंने 1 दिसम्बर को कंपनी के 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर बुलाया और तीन मिनट से कम समय में ही एक झटके में सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब इस सीईओ का ये कारनामा उन पर ही भारी पड़ रहा है।

कंपनी में लगी इस्तीफों की झड़ी

कंपनी में लगी इस्तीफों की झड़ी

विशाल गर्ग के अपने 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर निकाल दिए जाने के बाद कंपनी के तीन सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की जनसंपर्क (पीआर) प्रमुख तान्या गिलोगली, विपणन प्रमुख मेलानी हैन और कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसीडेंट पैट्रिक लेनिहान ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है।

तीन मिनट में निकाले थे 900 कर्मचारी

तीन मिनट में निकाले थे 900 कर्मचारी

विशाल गर्ग ने एक दिसम्बर को जूम वीडियो कॉल पर 900 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी। गर्ग ने 900 कर्मचारियों को निकालने में तीन मिनट भी नहीं लगाए।

तीन मिनट से कम चली वीडियो कॉल मीटिंग में विशाल गर्ग ने कर्मचारियों बताया "अगर आप इस वीडियो कॉल के पार्ट हैं तो तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है।"

निकाले जाने वालों में ज्यादातर भारतीय

निकाले जाने वालों में ज्यादातर भारतीय

विशाल गर्ग ने जूम कॉल की शुरूआत करते हुए विशाल गर्ग ने मैं एक बुरी खबर लेकर आया हूं। उन्होंने कहा बाजार बदल गया है और हमें सर्वाइव करने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा। उम्मीद है कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकेंगे। कंपनी को बाजार के भारी दबाव के चलते कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जो वो नहीं चाहती थी। विशाल गर्ग ने जिन 900 कर्मचारियों को निकाला है उनमें से ज्यादातर अमेरिकी और भारतीय हैं।

निकालने के बाद ब्लॉग भी लिखा

निकालने के बाद ब्लॉग भी लिखा

इसके बाद सीईओ विशाल गर्ग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कर्मचारियों पर 'आलसी' होने को लेकर निशाना साधा और लिखा कि उन्होंने ग्राहकों के साथ 'चोरी' की। विशाल गर्ग के इस फैसले की दुनिया भर में आलोचना हुई थी जिसका असर है कि कंपनी के सीनियर अधिकारी उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं।

माफी मांगना भी न आया काम

माफी मांगना भी न आया काम

हालांकि गर्ग ने बाद में माफी मांगी लेकिन इसके बावजदू में शीर्ष नेतृत्व टीम में शामिल तीन लोगों को कंपनी छोड़ने से नहीं रोका जा सका। कहा जा रहा है कि इसके बाद कंपनी से कई अन्य सीनियर अधिकारी किनारा करने की तैयारी कर चुके हैं।

डेली बीस्ट ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि "यह इस्तीफे की पहली लहर है, और कंपनी को अभी और झटके लगने की उम्मीद है।"

बॉस ने Zoom call पर नौकरी से निकाले 900 कर्मचारी, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरानबॉस ने Zoom call पर नौकरी से निकाले 900 कर्मचारी, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Comments
English summary
ceo who fired 900 employees now facing mass resignation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X