क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोड़े से भी तेज दौड़ा ये शख्स! जीती 35 किमी लंबी रेस, 15 सालों में पहली बार कोई इंसान ये कर पाया

Google Oneindia News

लंदन, 15 जून। अगर इंसान और घोड़ों के बीच रेस कराई जाए तो आप क्या सोचते हैं, कौन जीतेगा? आप क्या हर कोई यही सोचेगा कि रेस तो घोड़े को ही जीतनी है। लेकिन जरा रुकिए ब्रिटेन के एक धावक ने घोड़ों के खिलाफ 35 किमी लंबी रेस जीत ली है।

15 वर्षों में जीतने वाले पहले शख्स

15 वर्षों में जीतने वाले पहले शख्स

रिकी लाइटफुट दुनिया के ऐसे तीसरे शख्स बन गए हैं जिन्होंने इंसान और घोड़ों की बीच रेस में जीत हासिल की है। वहीं पिछले 15 सालों में ऐसे पहले शख्स हैं जो घोड़ों के खिलाफ होने वाली वार्षिक दौड़ में पहले नंबर पर आए हैं।

रेस में घोड़े को कर दिया पीछे

रेस में घोड़े को कर दिया पीछे

उत्तरी पश्चिमी इंग्लैंड स्थित कंब्रिया के एक गांव के रहने वाले दमकल कर्मी लाइटफुट ने 35 किमी की रेस 2 घंटे 22 मिनट और 23 सेकंड में पूरी कर ली। रेस में दूसरे नंबर पर एक घोड़ा था जो उनसे 2 मिनट एक सेकंड पीछे होकर दूसरे नंबर पर रहा।

लेन हाउस ब्वॉय नाम के इस घोड़े की सवारी किम अल्मन कर रहे थे और इसने अपनी रेस का पूरा करने में 2 घंटा 24 मिनट और 24 सेकंड का समय लिया।

41 साल के इतिहास में तीसरी बार

41 साल के इतिहास में तीसरी बार

आपको बता दें 41 साल के इतिहास में यह तीसरा मौका पर जब एक धावक ने घोड़े को दौड़ में मात दी है। आखिरी बार ये रेस 2017 में किसी इंसान के द्वारा जीती गई थी जिनका नाम फ्लोरीन हालटिंगर था। इसके तीन साल पर हू लॉब ने यह रेस जीती थी।

35 किमी लंबी रेस में 60 घोड़ों को किया पीछे

35 किमी लंबी रेस में 60 घोड़ों को किया पीछे

मैराथन इवेंट में 35 किमी ऊबड़-खाबड़ इलाके और खड़ी पहाड़ियों पर रेस के लिए 60 घोड़ों और सवारों की एक टीम के खिलाफ 1,200 धावकों को उतारा गया था। दौड़ में पहला स्थान पाने वाले लाइटफुट ने 3500 पाउंड (लगभग 3.30 लाख रुपये) की इनाम की राशि पर कब्जा जमाया।

बीबीसी से बातचीत में लाइटफुट ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा "मैने सोचा मैं घोड़े को अच्छी रेस दे सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा यह अच्छा होगा अगर मैं नेशनल जीत सकूं। घोड़ों को दौड़ में हरा देने वाले लाइटफुट ने कभी घोड़े की सवारी नहीं की है।

कब शुरू हुई थी रेस?

कब शुरू हुई थी रेस?

यह अनोखी प्रतियोगिता 1980 के दशक में शुरू की गई थी। इसके शुरुआत की कहानी भी दो दोस्तों की शर्त के साथ शुरू हुई थी। स्थानीय नेउड आर्म्स पब में दो लोगों ने शर्त लगाई थी कि क्या कोई व्यक्ति लंबी दूरी की दौड़ में घोड़े को हरा सकता है।

रेस जीतने वाले पहले इंसान हुव लॉब थे। उन्होंने 2004 में दो घंटे और पांच मिनट में सबसे तेज घोड़े को हराया था।

Watch Video: घोड़े की 'गंदी नियत' से शर्मिंदा हुई मॉडल, कैमरे के सामने जानवर ने खोल दी जैकेट की चेनWatch Video: घोड़े की 'गंदी नियत' से शर्मिंदा हुई मॉडल, कैमरे के सामने जानवर ने खोल दी जैकेट की चेन

Comments
English summary
british man won 35 km race between man and horse became first in 15 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X