क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरफोर्स बेस पर दिखा 'लड़की का भूत', घोस्ट हंटर्स का दावा- नीली रोशनी में दिखी, हाथ में थी सिगरेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 फरवरी: भारत में आपने भूत-प्रेत की बहुत सी कहानियां सुनी होंगी। अब ये कितनी सही हैं, ये किसी को नहीं पता। विदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जो भूतों और आत्माओं के वास में विश्वास करते हैं। अब ब्रिटेन के एक घोस्ट हंटर ने दावा कि उन्होंने लिंकनशायर में स्थित रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ) के बेस में एक भूत को अपने कैमरे में कैद किया है। (पहली दूसरी फोटो छोड़कर बाकी तस्वीरें सांकेतिक, फोटो साभार- द रिटफोर्ड घोस्ट हंटर्स)

घोस्ट हंटर्स के लिए भयानक स्थिति

घोस्ट हंटर्स के लिए भयानक स्थिति

लिंकनशायर लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक 'द रिटफोर्ड घोस्ट हंटर्स' नाम की टीम भूतों को खोजने का काम करती है। हाल ही में वो एक भयानक स्थिति में हिल गए थे। उन्होंने आरएएफ मेथरिंघम बेस पर एक भूत देखने का दावा किया, जो कैथरीन बायस्टॉक का था। स्थानीय लोग बताते हैं कि ये भूत काफी सालों से यहां मंडरा रहा और आसपास के लोगों को परेशान करता है।

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा

कैथरीन, जिसे मेथरिंगम लास के नाम से भी जाना जाता है, उसका भूत सड़क की पट्टी पर दिखाई देता है। दावा है कि उसकी वजह से इलाके में कई बाइक्स का एक्सीडेंट हुआ है। इस घटना को लेकर पैरानॉर्मल टीम ने कहा कि उन्होंने भूत को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा और वो उनकी कार के सामने भी आई थी।

1945 में गई थी जान

1945 में गई थी जान

स्थानीय लोगों के मुताबिक 1945 में एक एक्सीडेंट में कैथरीन और उसके प्रेमी का निधन हो गया था। जिसके बाद से दोनों का भूत सड़क पर मंडराता रहता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको वो सड़क पर दिखी और आप उसकी मदद को आगे बढ़े, तो वो धीरे-धीरे आपके कार के पास पहुंचेगी। साथ ही वो लैवेंडर की गंध छोड़ती है। मामले में घोस्ट हंटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रेचल पार्सन्स ने कहा कि उनकी टीम हर जगह जाती है, लेकिन यहां के नजारे में कुछ खास था।

अचानक बुझी कार की लाइट

अचानक बुझी कार की लाइट

उन्होंने कहा कि हमें भूतों की तस्वीरें बहुत मिलती हैं, लेकिन एयरफोर्स बेस वाली काफी खास है। देर रात जब वो उस इलाके में गए, तो कुछ संवेदनशील रोशनी ने चारों ओर से उन्हें घेर लिया। वो कार के अंदर थे। राहले के मुताबिक उन्होंने चिल्ला कर बोला कि कैथरीन अगर तुम वहां हो, तो अपने आप को दिखाओ। इसके बाद कार को जोरदार झटका लगा और चमकती बत्तियां बुझ गईं।

सिगरेट हाथ में दिखी

सिगरेट हाथ में दिखी

उन्होंने बताया कि सात-आठ लोगों ने हमें वीडियो का स्क्रीनशॉट भेजा है। जैसी ही बत्ती बुझी, कैथरीन का भूत हमारे सामने था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो लड़की है और उसने सिगरेट अपने हाथ में पकड़ी है। हालांकि घोस्ट हंटर्स का ये दावा कितना सही है, ये किसी को नहीं पता।

VIDEO: अपने आप चलकर तट के पास पहुंचा बड़ा 'घोस्ट शिप', कोस्ट गार्ड को अंदर नहीं मिला कोईVIDEO: अपने आप चलकर तट के पास पहुंचा बड़ा 'घोस्ट शिप', कोस्ट गार्ड को अंदर नहीं मिला कोई

Comments
English summary
british ghost hunters click photo of ghost on RAF air base
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X